

ट्यूनीशिया की अज़ब गज़ब वैवाहिक रस्में
अज़ब गज़ब वैवाहिक रस्में दुनिया में कई देश है हर जगह की भाषा , संस्कृती सब अलग अलग है ! ऐसे में यदि हम बात करे विवाह की तो हर देश व उनके राज्यों की तो सबकी अपनी अलग अलग रस्में और रीती रिवाज़ है ! अकेले भारत में ही विविध विवाह की परम्पराये है ! कुछ रस्में तो इतनी अज़ाब गज़ब व रोचक है जिससे आमजन बिलकुल अनजान है ! देश विदेश की सभी रस्मों का खुलासा एक बार में संभव नहीं है आइये आज जानते है –
ट्यूनीशिया की कुछ शादी की रोचक रस्मों के बारे में –
यहां शादी का समारोह सात दिन तक चलता है। इसमें दुल्हन के हाथों औरपैरों पर मेहंदी और गुलाब जल लगाया जाता है।एक रिवाज में यहाँ दुल्हन को स्टीम बाथ (भाप स्नान) भी दी जाती है।एक और रस्म के अनुसार शादी में वर वधू को एक ही कप में दूध पीना होताहै। पीते-पीते उन्हें डांस भी करना होता है और गिरने पर उन्हें जुर्माना भी भरनापड़ता है।वहां के लोगों की मान्यता अनुसार ऐसा इसलिए किया जाता है ताकिदूल्हा-दुल्हन में प्यार और गहरा हो।
– एस्ट्रो मनोज गुप्ता
दिल्ली

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
