

शिक्षक
शिक्षक ,बंधता कहाँ
किसी शब्द में
वह परिलक्षित होता है
व्यक्तित्व में, शिष्य के
शिष्य की शिक्षा में
उसके ज्ञान में
उसके आत्म विश्वास में
उसके चेहरे की दमक में
शिक्षक दिखता
शिष्य की बात में
अचार ,व्यवहार में
उसके समस्त संस्कार में
शिक्षक,समाज सुधारक होता
प्रखर,विचारक होता
ज्ञान सम्पूर्ण शिष्य में भरता
ब्रज,तभी चैन की नींद वो सोता
डॉ ब्रजभूषण मिश्र
भोपाल

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
