

कुसुम महाविद्यालय में शिक्षक दिवस का आयोजन किया
सिवनी मालवा।
शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी मालवा में दिनांक 5 सितंबर 2023 को बटालियन के निर्देशानुसार एनसीसी कैडेटस द्वारा शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार रघुवंशी द्वारा भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस की शुभकामना दी गई तथा जीवन में शिक्षक की भूमिका के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ आर के रघुवंशी ने कहा कि सच्चा शिक्षक वही है जो विद्यार्थी को जीवन की कठीनाईयो का सामना करने की शिक्षा प्रदान करता है। विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों को पुष्प गुच्छ तथा उपहार प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ ए के यादव, प्रो सतीश कुमार अग्रवाल, डॉ कल्पना स्थापक, एनसीसी अधिकारी डॉ सुनील कुमार सोनी, डॉ जया कैथवास, डॉ मोहन गुर्जर, डॉ योगेश खंडेलवाल, समस्त स्टॉफ तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
