

गुरुवर छाया
गुरुवर छाया तरुवर सामना
नित्य नए गुणगान करना।
आशीष सर्वदा शीश प्रदना
गुरु चरणों में शीश झुकाना।
ज्ञान सभी को दिया सामना
भाईचारे की नीव जमाना।
सदा उन्नति का पथ दिखलाना
नित्य नई ऊँचाई पर ले जाना।
दिव्य ज्ञान चहुँ औऱ फैलाना
सत्य मार्ग पर हमकों चलना।
फूलों की तरह देखभाल करना
खुशबू की तरह हमकों महकना।
मात पिता प्रभु से मिलना
सब गुरुवर के चरणों में झुकना ।
– मोहन सिंह जाटव
पगारा,जिला गुना

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
