

भारत विकास परिषद के प्रत्येक बन्धुओ व महिलाओ पर समाज के लिए बहुत कुछ करने की जिम्मेदारी है – शिवकुमार
जौनपुर।
भारत विकास परिषद जौनपुर शाखा सेवा व संस्कृति अत्यंत लोकप्रिय कार्यक्रम है। 1986 से पूरे देश की परिषद के हर शाखा पूर्ण उत्साह से करती है।संस्कृति सप्ताह मे जौनपुर शाखा ने वृक्षारोपण, गौ सेवा,ध्वजारोहण, अखंड रामायण, स्वास्थ्य परीक्षण व निशुल्क शिविर,गंगा जल कलश वितरण तुलसी पौध वितरण आदि कार्यक्रम हुए। महिलाए समाज की महत्वपूर्ण अंग है।बिना इनके सक्रियता समाज के विकास की कल्पना बेमानी है।परिषद की सदस्यता एकल न होकर दम्पति की है।इसलिए संस्कृति सप्ताह का आयोजन महिला सदस्यो द्वारा पुरूष सदस्यो के सहयोग से सम्पादित किया जाता है।भारत विकास परिषद जौनपुर शाखा सेवा व संस्कृति सप्ताह का समापन पारिवारिक मिलन कार्यक्रम बड़े हनुमान मंदिर सिपाह मे आयोजित हुई। कार्यक्रम की आरम्भ मां भारती व स्वामी विवेकानन्द को पुष्प अर्पित कर,वन्देमातरम के साथ हुआ।
कार्यक्रम मे वृक्षारोपण, तुलसी पौध वितरण, सदस्य परिचय,बालिकाओ को सम्मान, हनुमान चालीसा,अंक्षातरी,एकल गीत,महिला संगीत संस्कारित जन्मोत्सव आदि कार्यक्रम हुये।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विभाग प्रचारक श्रीमान रामेश्वर सिंह ने पारिवारिक मिलन कार्यक्रम पर अपने विचार व्यक्त किए। संस्थापक अध्यक्ष श्रीमान लोकेश गुप्त ने कहा भारतीय संस्कृति एवं संस्कार युक्त कार्यक्रम समाज के सामने रखकर परिषद का नाम और प्रतिष्ठा बढाना ही संस्कृति सप्ताह को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम मे दिलीप जायसवाल, शरद पटेल, विक्रम गुप्त,अतुल सिंह, शिवा,वर्मा, राजीव श्रीवास्तव, ऋषि श्रीवास्तव, गौरव मौर्य, सुजीत गुप्ता,गणेश साहू,विकास गुप्त, आनंद साहू,शिवकुमार सेठ, महेंद्र चौधरी अजय गुप्ता,प्रभात भाटिया अजयनाथ, राजेन्द्र निगम, संदीप सेठी,अनिल जायसवाल, श्वेता अग्रहरि, निशा गिरि,ममता साहू,प्रीति गुप्ता कमला साहू,रेखा गुप्ता प्रतिभा सिह आदि सम्मानित सदस्यगण सपरिवार उपस्थित रहे।कार्यक्रम सभी परिवारजन दिव्य भोजन किया।कार्यक्रम का संचालन सतेंद्र अग्रहरि जी आभार शरद साहू ने किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
