जेसीआई सप्ताह के अंतर्गत मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा सीखाने के प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

38

जेसीआई सप्ताह के अंतर्गत मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा सीखाने के प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

श्री जौहरी हजारों को निशुल्क प्रशिक्षण देकर सिखाएंगे प्रतिमा बनाना

खंडवा।
जेसीआई 7 वर्षो से पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से मिट्टी के गणेश प्रतिमा निर्माण कार्यशाला का आयोजन करता आ रहा है, इस वर्ष भी जेसीआई खंडवा द्वारा रविवार को निःशुल्क मिट्टी की गणेश प्रतिमा निर्माण कार्यशाला का शुभारंभ प्रशिक्षक जेसी धर्मेंद्र जोहरी जी के रामगंज स्थित निवास पर किया गया, साथ ही 8 वे वर्ष में 5000 से अधिक को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य भी लिया है। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि जेसीआई द्वारा सामाजिक स्तर के कार्यों के अलावा अलग-अलग विधाओं में अपने-अपने हुनर का परिचय दे रही प्रतिभाओं उच्च स्थान प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ा रही है, इन दीनो जैसी सप्ताह उत्साह के साथ अपने कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, गणेश प्रतिमा कार्यशाला 04 से 17 सितंबर तक प्रतिदिन प्रातः 08:30 से 10:30 बजे तक एवं रात्रि 08:30 से 10:30 बजे तक संचालित होगी, जो की पूर्णतः निःशुल्क है। जिसमे शहर के सभी आमजन भाग लेकर अपने घर में विराजमान करने हेतु प्रशिक्षण ले सकते है। रविवार को टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन एक पब्लिक स्कूल में हुआ जिसमे 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया निर्णायक सुनील शर्मा रहे। वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस लाइन में हुआ। जेसीआई फैमिली क्रिकेट टूर्नामेंट में 10 टीमों ने भाग लिया जिनके मैच शनिवार भंडारी स्कूल में संपन्न हुए साथ ही रविवार को सेमीफाइनल में 2 मैच आयोजित हुए। फाइनल मैच सोमवार को आयोजित होगा। एंपायर हर्ष अग्रवाल रहे। कार्यक्रम में विकास मित्तल, मनन सोनी, कुशदीप होरा, निकिता सोनी, प्रभारी अनिल बाहेती, रणवीरसिंघ चावला, नारायण बाहेती, सुरेंद्रसिंह सोलंकी, दिनेश पालीवाल, शिवम सोनी, रमनदीप कुकरेजा, आयुष पाटोदी, शशांक जैन, श्रेयांश जोशी, आदि सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here