एम.पी.स्टेट कैडेट एन्ड जूनियर कराते चैंपियनशिप में ग्वालियर के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण एवं 3 कांस्य पदकों पर कब्जा जमाया

24

एम.पी.स्टेट कैडेट एन्ड जूनियर कराते चैंपियनशिप में ग्वालियर के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण एवं 3 कांस्य पदकों पर कब्जा जमाया

ग्वालियर।
सभी अंतरराष्ट्रीय कराते फेडरेशनों से मान्यता प्राप्त कराते इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की मध्यप्रदेश में प्रतिनिधि संस्था, एम.पी. स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के द्वारा उज्जैन जिले में 2 सितंबर को आयोजित एम पी स्टेट कैडेट एन्ड जूनियर कराते चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमे शिहान सन्तोष पाण्डेय के नेतृत्व में कराते-डो एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर की टीम के पाँच खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए, छः स्वर्ण पदकों पर कब्जा कर इसी माह सितम्बर में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में होने वाली “किओ कैडेट एन्ड जूनियर नेशनल कराते चैंपियनशिप” के लिए मध्यप्रदेश की टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया।

पृथ्वीराज पाण्डेय ने व्यकितगत काता के साथ ही साथ जूनियर बॉयज़ टीम काता स्पर्धा में भी स्वर्णिम सफलता हासिल कर, दो सवर्ण हासिल किए, वहीं प्रियांक भदौरिया ने जूनियर बॉयज की -68 किग्रा भार वर्ग की कुमिते स्पर्धा में स्वर्ण जीता। इनके अलावा जूनियर बॉयज टीम काता में पृथ्वीराज के साथ दुष्यंत आर्य, हेमंत मोर्य एवं सौरभ कुशवाह ने बेहतरीन तालमेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत कर नेशनल चैंपियनशिप के लिए टिकिट कटाया।
इनके अलावा जूनियर गर्ल्स में 42 किग्रा से अधिक भर वर्ग में हेमाद्रिका बोहरे के अलावा जूनियर बॉयज की 76 किग्रा भार वर्ग में हेमंत मोर्य एवं जूनियर व्यक्तिगत काता में दुष्यंत आर्य ने कांस्य पदक जीता। कैडेट गर्ल्स की -42 किग्रा. में स्वस्ति बाथम ने भी अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया लेकिन पदक से चूक गईं।

कराते-डो एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय के साथ साथ प्रशिक्षक सेंसेई सतीश राजे, धर्मेन्द्र नगेले, राकेश गोस्वामी, अमित यादव आदि ने खिलाड़ियों के द्वारा किये गए शानदार प्रदर्शन के लिए भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए, इसी महीने के अंत मे होने वाली नेशनल चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

प्रेषक
मुकेश तिवारी वरिष्ठ पत्रकार ग्वालियर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here