डॉ जयप्रकाश चौहान अजनबी ने बनाई पहचान, छुआ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का मुकाम

130

डॉ जयप्रकाश चौहान अजनबी ने बनाई पहचान, छुआ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का मुकाम

चेन्नई
चेन्नई तमिलनाडु में 27 अगस्त को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के विमोचन एवम् सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मे डॉ जे राधाकृष्णन कमिश्नर ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन ( तमिलनाडु )विशिष्ट अतिथि –डॉ वी आर एस संपत अध्यक्ष मद्रास डवलपमेंट सोसाइटी, इंटरनेशनल एकेड़मी ऑफ तमिल लैंग्वेज एंड कल्चर , डॉ एन आरूल– डायरेक्टर तमिल डवलपमेंट गवर्नमेंट ऑफ तमिलनाडु , डॉ परीन सोमानी– डायरेक्टर लंदन ऑर्गनाइजेशन स्किल डेवलपमेंट लंदन (यू के) डॉ पी सी सिंह सुब्रमणि– रजिस्ट्रार तमिलनाडु टीचर्स एजुकेशन यूनिवर्सिटी आदि मंचासीन रहें। इस गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सम्मान समारोह में राजस्थान के नवसृजित जिले खैरथल– तिजारा के ग्राम– जिंदोली निवासी कवि,लेखक,साहित्यकार,समाजसेवक डॉ जयप्रकाश चौहान अजनबी पुत्र श्री सोनाराम खटीक सुपौत्र श्री किशनलाल खटीक को सम्मानित किया गया। इसमें डॉ जयप्रकाश को थिकेस्ट बुक इन द वर्ल्ड एक लाख सौ (1,00,100) पेज, 5.8 मीटर ( 19 फुट 0.34 इंच) लेखन में सहभागिता हेतू गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट, गिनीज ऑफिशियल स्टैंप, मैडल, मोमेंटो आदि से सम्मानित किया। इस सुअवसर पर पॉजिटिव चेंज मेकर इन द वर्ल्ड –2023 बुक का विमोचन किया गया।अजनबी विश्व हिंदी सचिवालय मॉरीशस ऑस्ट्रेलिया से दो बार वर्चुअल रूप से सम्मानित हो चुके है। इस मुकाम को हासिल करने में ई एस एन पब्लिकेशन,चेन्नई के फाउंडर एंड चेयरमैन डॉ जे भानूचंदर और लंदन ऑर्गनाइजेशन ऑफ स्किल्स डेवलपमेंट लिमिटेड (यू के) का विशेष योगदान रहा। अजनबी आदर्श पिता कृति हॉप इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर के साथ दुनिया के आठ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल हैं। ये राष्ट्रीय अग्रसर हिंदी साहित्य मंच, कोटपूतली के अध्यक्ष एवं मीन साहित्य–संस्कृति मंच, बहादुरगढ़ (हरियाणा )के मंच प्रभारी है। ये राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई बार सम्मानित हो चुके हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here