

ज्योतिष की 5 पुस्तकों के लेखक दिल्ली के सुपरसिद्ध ज्योतिषी श् मनोज गुप्ता ने इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर इंदरप्रीत सिंह खुराना को
अपनी लिखी सभी पुस्तकें भेंट की
नई दिल्ली ।
1 सितम्बर 2023 – दिल्ली के सुप्रसिद्ध ज्योतिषी , ज्योतिष की 5 पुस्तकों के लेखक मनोज गुप्ता ने इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर इंदरप्रीत सिंह खुराना को अपनी लिखी सभी ज्योतिष की पुस्तकें उपहार स्वरूप भेंट दी.
गौरतलब है की इंदरप्रीत सिंह खुराना इस वक़्त केसरिया जाग्रति वाहिनी भोपाल मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय सलाहकार,पंच तत्व स्पिरिचुअल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट कुरुक्षेत्रा हरियाणा के राष्ट्रीय सलाहकार, नक्षत्रा 27 रिसर्च सेन्टर फ़ॉर एस्ट्रोजिकल साइंस चंडीगढ़ के राष्ट्रीय सलाहकार,वयोम इंटरनेशनल ऑस्ट्रेलिया के इंटरनेशनल एडवाइजर के तोर पर अपनी सेवाएं दे रहे है.दिल्ली के मौर्य एन्क्लेव पीतमपुरा में रहने वाले सिविल इंजीनियर एवं ज्योतिषी मनोज गुप्ता जी एक ज्योतिषी,सरकारी कांट्रेक्टर अनुशिक्षक,
शायर,लेखक के साथ साथ ,एक अच्छे इंसान भी है , एवं केसरिया जाग्रति वाहिनी भोपाल मध्य प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश के तौर पर कार्यरत भी है फ़िलहाल दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 16 में संकट मोचन ज्योतिष केंद्र के नाम से ज्योतिष से समाज की सेवा कर रहे है. इंजीनियर मनोज गुप्ता (C-SET) मुरथल में जन्म लेकर सिविल इंजीनियरिंग की शिक्षा ग्रहण कर निर्माण के क्षेत्र में दक्षता प्राप्त करने के साथ साथ स्वभावतय अध्धयनम शील होने के कारण विभिन्न ज्योतिष शास्त्रों जैसे वैदिक ज्योतिष , लाल किताब ,हस्तरेखा अंक शास्त्र वास्तु शास्त्र फेंगसुई , टैरो कार्ड , आदि कई शास्त्रों का गहन अध्ययन किया और अभी भी अध्ययनशील है आम जन के लाभार्थ हेतु ज्योतिष शास्त्रों के जटिल ज्ञान व ज्योतिष के सरल उपायों की 5 उपयोगी पुस्तकें क्रमशः
1 . सुखी जीवन के अचूक उपाय .
2 . “सुख समृद्धि के घरेलु उपाय .
3 . “अंक ज्योतिष और आप” .
4 . हिन्दू वैवाहिक रस्में कब कैसे और क्यों .
5 . सुख समृद्धि पाने के घरेलू उपाय . उनके द्वारा लोकार्पित की जा चुकी है। हिन्दू वैवाहिक रस्में कब कैसे और क्यों .हिन्दू वैवाहिक संस्कृति को जागृत व मज़बूती देने के उदेश्य से रचित की गई है ताकि आम जन के साथ साथ ब्राह्मणो को भी इस बात का ज्ञान हो सके के किसी भी रीती रिवाज़ खास कर वैवाहिक रस्मो के पीछे क्या उदेश्य और मान्यता है
पुस्तकों की लोकप्रियता और पाठको के सुझाव को नज़रअंदाज नहीं किया जा सका और एक पुस्तक ऐसी प्रस्तुत करने का निर्णय किया गया जिसमें विभिन्न ज्योतिष शास्त्रों जैसे अंक शास्त्र , वैदिक , लाल किताब , शगुन अपशगुन ,वास्तु, फेंग सुई , स्विच वर्ड , पॉजिटिव अफर्मेशन, , हस्ताक्षर आदि में वर्णित अनेकोनेक सरल सटीक उपायों का सरल भाषा में एक की स्थान पर संकलन हो जिससे जीवन में अधिकतम सुख समृद्धि को धन ,समय और ऊर्जा को बचाते हुए प्राप्त किया जा सके परिणाम स्वरूप सुख समृद्धि पाने के घरेलू उपाय नामक पुस्तक को लोकार्पित किया इस पुस्तक को गागर में सागर कहना अति सयोक्ति न होगी .इतना ही नहीं ज्योतिषी मनोज गुप्ता जी की आगामी प्रकाशित होने वाली पुस्तके “” जज्बाते दिल “” शायरी “”,सरल सम्पूर्ण वास्तु शास्त्र “”और “”टैरो कार्ड और आप “” बहुत जल्दी प्रकाशित होने जा रही है.

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
