

देश भर के 31 शिक्षक होंगे सम्मानित सन् 1985 से लगातार हो रहा है आयोजन
शाम 6 बजे से 9 बजे के बीच होगा शिक्षक सम्मान का मुख्य समारोह
पदपक्षालन है सम्मान का विशेष आकर्षण
इटारसी
विपिन जोशी स्मारक समिति इटारसी द्वारा 39 वॉ राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान इस वर्ष नगर के सांई कृष्णा रिसोर्ट में सायं 6 बजे से 9 बजे के बीच 5 सितम्बर को आयोजित किया जा रहा है । जिसमें देश भर के शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुए थे जिनमें अन्तिम रूप से चयनित 31 शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया जायेगा ।
आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष रमेश के. साहू एडव्हाकेट ने सम्मानित होने वाले शिक्षक-शिक्षिकों की सूची जारी की ।
इस वर्ष का विपिन जोशी स्मारक समिति का सर्वोच्च पुरस्कार समिति की सर्वानुमति से डॉ. आनंद कुमार त्रिपाठी निदेशक, (विधि विभाग) प्रभारी प्रति कुलपति, राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय,गांधीनगर, गुजरात को दिया जा रहा है ।
सरस्वती पुरस्कार: श्री प्रमोद पगारे द्वारा श्री बालकृष्ण विपिन की स्मृति में डॉ. आनंद कुमार त्रिपाठी निदेशक, (विधि विभाग) प्रभारी प्रति कुलपति राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, गांधीनगर, गुजरात, विवेक सागर सम्मान श्री मोहनलाल जी शर्मा स्मृति में श्री कैलाश शर्मा द्वारा डॉ. बस्सा सत्यनारायणन सहा. प्रध्यापक शास. महात्मा गांधी स्मृति महाविद्यालय, इटारसी कर्मा रत्न सम्मान श्री कोदूलाल साहू, श्रीमती लक्ष्मीबाई साहू एवं राकेश साहू बल्ला सेठ की संयुक्त स्मृति में द्वारा- महेश साहू एवं रमेश के.साहू एडव्होकेट,इटारसी श्री लखनलाल साहू व्याख्यता शास. उ.मा. विद्यालय मोदे, कांकेर जि बस्तर (छ.ग.) ज्ञानगंगा सम्मान श्री भंवरचंद जैन की स्मृति में सुनील दरड़ा आनंद स्टेशनरी द्वारा डॉ. उमेश कुमार धुर्वे प्राचार्य शास. कन्या महाविद्यालय, सिवनी मालवा जिला नर्मदापुरम (म.प्र.) अर्जुन सम्मान सेठ श्री नारायण अग्रवाल की स्मृति में अशोक अग्रवाल सांवरिया द्वारा श्री नारायण प्रसाद चौधरी प्राचार्य सीएम राईज स्कूल, इटारसी ज्ञानाचार्य सम्मान श्री कमलकिशोर दुबे, श्रीमति सवित्रीदेवी दुबे की संयुक्त स्मति में श्री विजय दुबे काकू भाई द्वारा श्री विनोद कुमार साहू सहायक शिक्षक शास. प्राथ. शाला समनापुर तह. कुंडम जिला जबलपुर सांदीपनी सम्मान श्रीमति सुशीलादेवी एवं डॉ. जे.पी. दुबे की संयुक्त स्मृति में श्री विजय दुबे काकू भाई द्वारा डॉ. अनिल कुमार दुबे प्राचार्य शास. उ.मा. विद्यालय दतिया विश्वामित्र सम्मान श्री सरदार मेलासिंह छाबड़ा की स्मृति में जसबीर सिंह छाबड़ा द्वारा श्री सुरेश चिमानिया उच्च श्रेणी शिक्षक शा. एकीकृत माध्य. शाला, निटाया जिला नर्मदापुरम अक्षरदूत सम्मान श्री जी.एस. ठाकुर एवं समिति सदस्य महेश ठाकुर की संयुक्त स्मृति में सुश्री चन्द्रप्रभा ठाकुर द्वारा श्री प्रभात कुमार गुप्ता डीन केरियर कॉलेज ऑफ लॉ भोपाल मैथलीशरण गुप्त सम्मान श्रीमति कस्तूरीदेवी एवं श्री मनमोहनलला गुप्ता श्रीमति गोदावरी देवी गुप्ता की संयुक्त स्मृति में शरद गुप्ता द्वारा श्रीमती योगिता स्वर्णकार सहायक शिक्षिका वर्धमान पब्लिक स्कूल इटारसी सेवा सम्मान समिति सदस्य श्री पीयुष शाह की स्मृति मेें सुश्री पंक्ति शाह एवं श्रीमती प्रार्थना शाह द्वारा श्रीमति दीपाली अवस्थी प्राचार्य टैगोर पब्लिक हा.से. स्कूल, सिवनी बानापुरा जिला नर्मदापुरम कर्मवीर सम्मान पत्रकारिता के पुरोधापुरूष श्री प्रेमशंकर दुबे की स्मृति में श्री राजेश कुमार एवं नूतन कुमार दुबे द्वारा श्री रवि प्रजापत शिक्षक, शास हाई स्कूल केलोधाला जिला इंदौर विवेकानंद सम्मान श्री करतार सिंह अरोरा एवं श्री सुरेन्द्र अरोरा की संयुक्त स्मृति में श्री आरूष अरोरा एवं डॉ. ताविश अरोरा द्वारा श्रीमती स्वर्णलता छैनिया शिक्षिका प्रज्ञान सीनियर, सेके. स्कूल इटारसी अग्रसेन सम्मान श्री केसरीमल अग्रवाल की स्मृति में संजय अग्रवाल ‘शिल्पी’ द्वारा श्री गोकुल प्रसाद गौर उच्च. श्रेणी शिक्षक सीएम राइज स्कूल करताना, जि. हरदा कर्मयोगी सम्मान श्री मिश्रीलाल अग्रवाल की स्मृति में श्री संतोष अग्रवाल संकेत मेडिको द्वारा श्रीमती सविता पटेल पीजीटी जीनियस प्लानेट स्कूल, इटारसी ज्ञानपुँज सम्मान प्रथम सरस्वती पुत्र सम्मान प्राप्त श्री रामनारायण सरवरिया की स्मृति में राकेश सरवरिया एडव्होकेट छिंदवाड़ा द्वारा श्री पंकज दुबे पीजीटी केन्द्रीय विद्यालय क्र. 02 सीपीई इटारसी मदर टेरेसा सम्मान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री मनोहरलाल मालवीय एवं प्रदीप मालवीय की संयुक्त स्मृति में श्रीमती गायत्री मालवीय द्वारा श्रीमती बम्बीना डाले प्राथ. शिक्षिका सेंट जोसफ कार्न्वेट स्कूल इटारसी तारण तरण सम्मान श्री प्रतापचंद जैन एवं श्रीमती सुमित्रा बाई जैन की संयुक्त स्मृति में श्री जिनेन्द्र जैन द्वारा श्रीमती कुसुम साहू सहा. शिक्षका सन एकेडमी हाईस्कूल, इटारसी नागार्जुन सम्मान श्री शारदा प्रसाद तिवारी की स्मृति में अपर्णा तिवारी द्वारा श्री शहेन लाल पधरे पीजीटी शास. आयुध निर्माणी उच्च. माध्य. विद्यालय इटारसी द्रोणाचार्य सम्मान श्रीमति बैजंतीदेवी एवं श्री रामअवतार अग्रवाल की संयुक्त स्मृति में राजेन्द्र अग्र्रवाल द्वारा श्री आशीष दीक्षित पीजीटी, केन्द्रीय विद्यालय एसपीएम, नर्मदापुरम चाणक्य सम्मान श्री उदित नारायण पाठक की स्मृति में सुनील पाठक द्वारा श्रीमति प्रज्ञा पाण्डे प्राथ. शिक्षिका शास. प्रा. स्कूल अकाबल्या, जि. सीहोर एकलव्य सम्मान ब्रदीप्रसाद जी शुक्ल की स्मृति में आलोक शुक्ला ‘ माँ के बेट’ द्वारा श्रीमती सुदीपता घोष सहायक शिक्षिका रेनबो पब्लिक हा.से. स्कूल इटारसी महावीर सम्मान श्री सतीश जैन (तिरूपति बस) की स्मृति में सौरभ जैन (राजा) एवं सागर जैन द्वारा डॉ. सीमा जैन व्याख्याता महाराणा प्रताप उ.मा. वि. जहागीराबाद, भोपाल बाबा साहब अम्बेडकर सम्मान श्री धन्नालाल चौधरी पूर्व मंत्री की स्मृति में श्री कमल चौधरी द्वारा श्री मोहनदास करारे व्याख्याता नालंदा मॉडल स्कूल, इटारसी शंकराचार्य सम्मान पं. श्री कपिल मुनि शर्मा (शास्त्री) एवं श्रीमती देवकीबाई शर्मा की संयुुक्त स्मृति में अरविंद शर्मा श्री प्रताप सिंह राजपूत प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर, इटारसी शिक्षा रत्न सम्मान श्री रायसाहब महावीर किशोर जायसवाल एवं पुरूषोत्तम जायसवाल की संयुक्त स्मृति में राजेशकिशोर, रूपकिशोर, रविकिशोर जायसवाल श्री संतोष यादव सहायक प्रध्यापक माँ नर्मदा महाविद्यालय, इटारसी आचार्यश्री सम्मान श्री ध्यानदास जी नामदेव श्री मनीराम नामदेव गुलजारीलाल नामदेव एवं राजेन्द्र नामदेव की संयुक्त स्मृति में सुश्री सुरभि नामदेव एवं पूनम नामदेव द्वारा कु. किरण नामदेव शिक्षिका जवाहर नवोदय विद्यालय कान्हीवाड़ा जिला सिवनी विशेष सेवा सम्मान श्री सुरेश अग्रवाल की स्मृति में सेठ चुन्नीलाल अग्रवाल परिवार तीसरी लाईन इटारसी द्वारा श्रीमति सीमा रामप्रकाश दुबे प्राचार्य अग्रवाल पब्लिक स्कूल, इटारसी जगदाग्नि ऋषि सम्मान श्री सुनील नागोराव देशमुख एवं श्रीमती कमल देशमुख की संयुक्त स्मृति में श्रीमति अपर्णा अनंत जोशी, येवला नासिक, महाराष्ट्र द्वारा श्रीमती गीता चौरसिया टीजीटी ड्रीम इंडिया स्कूल, इटारसी दधीची सम्मान श्रीमति कृष्णा सोनी (शिक्षिका) निर्वाण शिक्षक दिवस 5 सितम्बर 2013 एवं श्री एस.सी.सोनी की संयुक्त स्मृति में श्री के.के. सोनी द्वारा श्री दिव्यकांता राजपूत संचालिका स्वरमलिका संगीत विद्यालय, इटारसी विद्यारत्न सम्मान स्व.श्री जगदीश चन्द्र अग्रवाल बंदरिया वाले की स्मृति में हरीश अग्रवाल एवं श्रीमती बबीता अग्रवाल द्वारा उसमान खान शिक्षक अंजुमन नूरूल इस्लाम उर्दु हाई स्कूल इटारसी
सचिव विनीत चौकसे ने बताया कि प्रमोद पगारे (पत्रकार) द्वारा 1985 में प्रारंभ किये गये सरस्वती सम्मान से लेकर अबतक देशभर के सैकेडों शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर किया जा चुका है जिसमें अनेकों राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कार हेतु चयनित हुए है समारोह अपनी अलग पहचान बना चूका है जिसमें 29 वर्षो तक लगातार मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व गृह उपमंत्री श्री विजय दुबे काकू भाई ने सम्मलित होकर रिकार्ड बनाया है समिति में सर्वश्री संतोष सरवरिया, चन्द्रप्रकाश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, शरद गुप्ता सुश्री चन्द्रप्रभा ठाकुर, सुधीर गोठी, मेघराज राठी जैसे सीनियर सदस्यों का योगदान अब भी सतत रूप से प्राप्त होता है वहीं नीलेष जैन, अषोक मालवीय, पूनम नामदेव, दर्शन तिवारी, भूपेन्द्र विष्वकर्मा, घनष्याम तिवारी, राजेन्द्र अग्रवाल बढ़ चढ़कर सहयोग प्रदान करते है।
लायंस क्लब के पूर्व गर्वनर श्री अनिल झा जी प्रतिवर्ष संचालन का दायित्व बखुबी निभाते है ।
पद प्रक्षालन एवं सामुहिक महाआरती एवं पुष्प वर्ष के बीच शिक्षकों के सम्मान की परम्परा एक अद्भूत रोमांच प्रदान करती है सरस्वती वंदना को स्वर मालिका म्यूजिक क्लास इटारसी की संचालिका सुश्री दिव्यकांता राजपूत एवं साथियों के द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा । कर्मकाण्डी ब्राम्हणों द्वारा स्वस्ती वाचन किया जायेगा । आज सूची जारी करते हुए संस्थापक, संरक्षक प्रमोद पगारे, संतोष सरवरिया, चन्द्रप्रकाश अग्रवाल, रमेश के. साहू, विनीत चौकसे, शरद गुप्ता, संतोष अग्रवाल, राजेश दुबे, पंकज राठौर, नीलेश जैन, अशोक मालवीय, अजय चौकसे, दर्शन तिवारी, प्रवक्ता भूपेन्द्र विश्वकर्मा, के.के. सोनी, गोल्डी साहू, पं. आलोक शुक्ला, संजय साहू, हरीष अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल बब्लू, मनोज सारंग, घनश्याम तिवारी एवं सभी सदस्यों ने नागरिकों से अनुरोध किया है वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनायें।
रमेश के. साहू एडव्होकेट
अध्यक्ष
विपिन जोशी स्मारक समिति, इटारसी

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
