देख संध्या ढल रही है गीत संग्रह का विमोचन एवं इसके रचनाकार अजय कुमार पाण्डेय को हिंदी श्री सम्मान से सम्मानित किया गया

130

देख संध्या ढल रही है गीत संग्रह का विमोचन एवं इसके रचनाकार अजय कुमार पाण्डेय को हिंदी श्री सम्मान से सम्मानित किया गया

हैदराबाद।
अवध चेतना मंच सोसाइटी, हैदराबाद के संस्थापक सदस्य एवं हैदराबाद के साहित्यकार व गीतकार अजय कुमार पाण्डेय के गीत संग्रह देख संध्या ढल रही है का लोकार्पण प्रसंग कार्यक्रम तुलसी घाट, वाराणसी में मुख्य अतिथि ( महंत संकट मोचन ) बीएचयू आईआईटी के प्रो विश्वम्भर नाथ मिश्र जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व निदेशक डीन व दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा चेन्नई के पूर्व कुलपति प्रो राम मोहन पाठक जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में शहर के अन्य बुद्धिजीवी भी उपस्थित रहे उनके समक्ष गीत संग्रह देख संध्या ढल रही है का विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआ, इस अवसर विश्वम्भर नाथ मिश्र जी ने अपने संबोधन में कहा कि देख संध्या ढल रही है संग्रह मात्र एक काव्य ही नहीं है अपितु इसमें जीवन का गूढ़ सत्य छुपा हुआ, एक संकेत है जो इंसान को प्रेरित करता सार्थक जीवन जीने को। उन्होंने कहा कि ये संग्रह संवेदनाओं का सरोवर है जिसमें जीवन के विभिन्न पहलुओं को छुआ गया है, ऐसे समय में जब दुनिया मोबाइल युग में है और लोगों में पुस्तक विशेषरूप से साहित्यिक लेखन व पाठन से रुचि में कमी आयी है ऐसे समय में ये एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान गीत संग्रह की कुछ पँक्तियों का वाचन भी किया एवं भविष्य में और स्वस्थ साहित्य लेखन का आशीर्वाद प्रदान किया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राम मोहन पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि संपूर्ण रचना जीवन के विभिन्न पहलुओं इंगित करती है, उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देख संध्या ढल रही है में जीवन के विभिन्न आयामों को बड़े ही सलीके से सजाया गया है जो पाठकों के अंतर्मन को स्पर्श करती है और पाठकगण स्वतः ही इससे जुड़ जाते हैं और इसे अपना सा समझने लगते हैं। उन्होंने दक्षिण भारत में सामाजिक व साहित्यिक संस्था अवध चेतना मंच सोसाइटी के माध्यम से साहित्य व समाज की सेवा हेतु प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर अजय कुमार पांडेय को हिंदी श्री सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में हिंदी श्री प्रकाशन के प्रमुख अमित आनंद जी उनके सहयोगी, पब्लिक रिलेशन सोसाइटी वाराणसी चैप्टर के सचिव, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पत्रकार प्रदीप उपाध्याय, अनिल मिश्र वरिष्ठ अधिवक्ता, श्रीमती कृष्णा मिश्र, श्रीमती नीलम पाण्डेय, रिद्धिमा पाण्डेय, यशिता पाण्डेय व अन्य विशिष्ट बुद्धिजीवी जन उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता प्रदीप उपाध्याय जी ने की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here