कलामित्र पुरस्कार – प्रदर्शनी के लिए आवेदन पांच सितंबर तक जमा करें

कलामित्र पुरस्कार – प्रदर्शनी के लिए आवेदन पांच सितंबर तक जमा करें

ग्वालियर 31अगस्तरं2023
रंग-शिल्प समिति द्वारा 15 सितंबर से आयोजित होने वाली संभागीय कला प्रदर्शनी के आवेदन की तिथि 31अगस्त से बढ़ाकर 5 सितम्बर कर दी गई है।
प्रदर्शनी में ग्वालियर संभाग के बीस वर्ष और इससे अधिक आयु के सभी चित्रकार एवं मूर्तिकार भाग ले सकते हैं।
आवेदन पत्र कला वीथिका एवं शासकीय ललित कला महाविद्यालय ग्वालियर में उपलब्ध हैं ।
संभागीय कला प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए ग्वालियर शहर के कलाकार फॉर्म में चाही गई पूरी जानकारी भर कर अपने चित्र अथवा मूर्ति के फोटो तीन सौ रुपए कैश एंट्री फीस के साथ पांच सितंबर मंगलवार को 11: 30 बजे से 4 : 30 बजे शाम तक कला वीथिका पड़ाव पर भी पहुंचा सकते हैं।
यह जानकारी श्री धृतिवर्धन गुप्त, सचिव,
रंग -शिल्प समिति,ग्वालियर ने दी है। उन्होंने ग्वालियर संभाग के कलाकारों को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का भी आग्रह किया है ।

प्रेषक
मुकेश तिवारी वरिष्ठ पत्रकार ग्वालियर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here