

जागरूकता : झाइयां का इलाज ,सरल उपाय- विद्यावाचस्पति डॉक्टर अरविन्द प्रेमचंद जैन भोपाल
रसोई में रखे मसाले कई बार महंगे और फैंसी ब्यूटी प्रोडक्ट से भी ज्यादा काम कर जाते हैं। यकीन नहीं आता, तो झाइयों पर जायफल इस्तेमाल करके देखें।
जायफल बरसों से रसोई में इस्तेमाल होता आ रहा मसाला है। यह मूल रूप से इंडोनेशिया में पाए जाने वाले मिरिस्टिका फ्रेगरेंस नामक एक पेड़ का बीज होता है। इस बीज का प्रयोग मसाले के रूप में तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों को बनाने में किया जाता है। स्वाद के साथ ही जायफल औषधीय गुणों से भरपूर होता है। आयुर्वेद में सालों से इसका प्रयोग तरह-तरह की दवाइयों को बनाने में होता चला आ रहा है। यह न केवल आपके स्वास्थ्य के लिए, बल्कि आपके सौंदर्य को भी बनाए रखने में उतना ही मददगार होता है। इसमें मौजूद सभी पोषक तत्व स्किन के लिए अत्यधिक आवश्यक होते हैं। इसलिए बहुत पहले से त्वचा संबंधी समस्याओं से निजात पाने में इनका इस्तेमाल होता चला आ रहा है। अगर आप पिगमेंटेशन यानी झाइयों से परेशान हैं तो इस बार जायफल फेस मास्क इस्तेमाल करके देखें।
जायफल में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं। साथ ही यह मसाले में इस्तेमाल होने के साथ ही, त्वचा से जुड़ी समस्यायों से भी निजात पाने में मदद करता है। जायफल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेट्री प्रॉपर्टीज इसकी गुणवत्ता को और ज्यादा बढ़ा देते हैं। साथ ही यह कॉपर, फाइबर, मिनरलस जैसे मैग्नीशियम और मैंगनीज, विटामिन बी1 और बी6 का भी एक अच्छा स्रोत माना जाता है। यह सभी पोषक तत्व स्किन को हेल्दी बने रहने में मदद करते हैं।
इन त्वचा संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने में भी कारगर है जायफल
1. पिगमेंटेशन को कम करने में मददगार
जायफल झाइयों और पिगमेंटेशन को कम करने में मददगार होता है। साथ ही सूरज की हानिकारक किरणें अल्ट्रावायलेट रेज और हार्मोन चेंजेज से हुए स्किन प्रॉब्लम्स को भी ठीक करने में मदद करता है। बढ़ती उम्र के साथ त्वचा पर होने वाले काले धब्बे और झाइयों जैसी समस्याओं को दूर रखता है।
2. ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद
आप में से कई महिलाओं की त्वचा पूरे दिन ऑयली रहती होगी। हालांकि, ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आपके स्किन पोर्स बड़े हो जाते हैं। जिसके कारण त्वचा पर सीबम बढ़ने लगता हैं। ऐसे में जायफल का प्रयोग आपके पोर्स को सिकुड़ने में मदद करेगा। क्योंकि स्किन की त्वचा का खुला पोर्स ही ज्यादातर त्वचा से जुड़ी समस्याओं का कारण होता है। इसमें मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण मुहांसों जैसी समस्याओं को रोकने में मदद करते हैं।
3. त्वचा को यंग बनाए रखने में मददगार
जायफल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी एजिंग प्रोपर्टीज आपकी स्किन को जवां और तरोताजा रहने में मदद करती है। साथ ही इसके एंटी एजिंग गुण सेल को डैमेज करने वाले और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस देने वाले फ्री रेडिकल्स को नियंत्रित रखते है। अन्यथा आप अपनी उम्र से ज्यादा नजर आएंगी। ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस आपकी स्किन पर रिंकल्स और फाइन लाइंस का कारण बन सकता है। ऐसी स्थिति में जायफल को अपने ब्यूटी टिप्स में जरूर शामिल करें।
जायफल फेस मास्क दिलाएगा आपको झाइयों से छुटकारा
इसके लिए आपको चाहिए
जायफल पाउडर,नींबू का रस,दही
जायफल फेस मास्क बनाने और लगाने का तरीका
एक बाउल में पिसे हुए जायफल यानी कि जायफल पाउडर को डालें।
अब उसमें नींबू का रस और दही डालकर अच्छी तरह मिला लें।
तैयार किए गए जायफल फेस मास्क को ब्रश या फिर उंगलियों की मदद से त्वचा पर चारों ओर लगाएं।
अब 10 से 15 मिनट तक उसे सूखने के लिए छोड़ दें।
फेस मास्क सूखने के बाद इसे हल्के हाथों से ठंडे पानी की मदद से सर्कुलर मोशन में हाथों को घुमाते हुए छुड़ाएं।
अब स्किन को अच्छी तरह मॉइश्चराइज कर लें। बेहतर परिणाम के लिए कम से कम सप्ताह में तीन बार इसका इस्तेमाल करें।
–विद्यावाचस्पति डॉक्टर अरविन्द प्रेमचंद जैन
संरक्षक शाकाहार परिषद् A2 /104 पेसिफिक ब्लू
,नियर डी मार्ट, होशंगाबाद रोड,
भोपाल 462026 मोबाइल ०९४२५००६७५३
सी ५०४ कुंदन एस्टेट ,कांटे बस्ती ,पिम्पले सौदागर ,पुणे महाराष्ट्र .४११०२७

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
