

पशुपतिनाथ की शाही सवारी का नगर भ्रमण – ढोल नगाड़ों अखाड़ों और झांकियों के साथ हजारों श्रद्धालु : गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शुरू हुई सवारी
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर ।
अंचल के राजा , अद्वितीय अष्टमुखी पशुपतिनाथ महादेव की वार्षिक शाही सवारी आज श्रावण अंतिम सोमवार को भव्यता के साथ धूमधाम से निकाली गई ।
नगर ही नहीं समूचे आसपास के हजारों नर नारियों युवाओं और वृद्धों ने भगवान पशुपतिनाथ रजत प्रतिमा के दर्शन किये आरती उतारी और नृत्यों के साथ जयकारे लगाये ।
सोमवार प्रातः मंदिर परिसर में पशुपतिनाथ की रजत प्रतिमा का पूजन अभिषेक कर विशेष रूप से तैयार रथ में विराजमान किया गया ।
पंडित कैलाशचन्द्र भट्ट , पंडित सुरेंद्र आचार्य ,पंडित राकेश भट्ट , पंडित पुरुषोत्तम जोशी , पंडित श्याम पंड्या एवं बटुकों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पशुपतिनाथ की शोभायात्रा आरम्भ हुई । इसके पूर्व मुख्य मंदिर गर्भगृह में भगवान पशुपतिनाथ का अभिषेक हुआ ।
रथ पर विराजमान पशुपतिनाथ प्रतिमा को विशिष्ट जनों की उपस्थिति में पुलिस टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह मौजूद रहे ।
आरम्भ में चैतन्य आश्रम के संत स्वामी मणिमहेश चैतन्यजी महाराज ने रथ पर प्रतिमा पूजन किया ।
रथयात्रा की डोर प्रातः कालीन आरती मण्डल अध्यक्ष पंडित दिलीप शर्मा , सुरेंद्र सिंह चौहान , उमेश परमार , पंडित अरुण शर्मा , रविन्द्र पांडेय प्रधुम्न शर्मा , चेतन जोशी ज्योति प्रकाश जाजपुरिया , अम्बालाल चौहान के साथ प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव , सांसद सुधीर गुप्ता , विधायक यशपालसिंह सिसोदिया , पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा , हुडको डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर , पूर्व गृहमंत्री कैलाश चावला एफसीआई डायरेक्टर मदनलाल राठौड़ , नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर , जिला भाजपा अध्यक्ष नानालाल अटोलिया , कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन , मुकेश काला ,
युवा इंटक अध्यक्ष सुरेंद्र कुमावत , रेडक्रॉस चैयरमेन प्रितेश चावला
मंदिर प्रबंधन के पदाधिकारी एवं भक्त मण्डल ने खींच रथयात्रा रवाना की ।
पशुपतिनाथ मंदिर से आरंभ हुई पशुपतिनाथ की शाही सवारी शोभायात्रा के रूप में नगर के प्रमुख मार्गों से गुज़री । कोई आठ से दस घंटों तक रथ यात्रा विभिन्न क्षेत्रों में रही । इस रथ के साथ आकर्षक झांकियां , अखाड़े , ढोल नगाड़े चलते रहे ।
स्थान स्थान पर विभिन्न वर्गों और समाजों , संगठनों द्वारा शाही सवारी का स्वागत किया गया । भगवान पशुपतिनाथ की आरती उतारी गई , प्रसाद वितरित किया गया ।
झांकियों के साथ नृत्य टोलियों ने सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किये ।
अखाड़ों में युवाओं और पहलवानों ने करतब में हाथ आजमाए ।
रथयात्रा के साथ चंद्रपुरा स्थित ओखा बाबजी की पालकी गाजेबाजे के साथ निकली । श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिया ।
रास्ते भर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बनी रही । सिटी कोतवाली एवं नगर पुलिस अधीक्षक पूरे समय साथ रहे ।
पूरे नगर में भारी चहल पहल दिन भर बनी रही । ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों नर नारी पशुपतिनाथ की शाही सवारी निहारने और दर्शन करने सोमवार मंदसौर पहुंचे ।
शाही सवारी की रथयात्रा पुनः पशुपतिनाथ मंदिर जाने का कार्यक्रम है । समाचार लिखे जाने तक यात्रा सदर बाजार तक पहुँची है । अभी रास्ता तय करना बाकी है ।
इस मौके पर संगीत सुरों की स्वर लहरियां गुंज रही दिनभर मंदसौर के युवा गायक आशीष मराठा द्वारा पशुपतिनाथ महादेव की आराधना और भजन की गुंज पसंद की गई ।
हाल ही में यह भक्ति आराधना गीत जारी हुआ है । शाही सवारी में यह बजता रहा ।
उल्लेखनीय है कि बैलगाड़ी में आरम्भ हुई पशुपतिनाथ महादेव की यह शोभायात्रा आज रथ पर विराजित होकर नगर में निकाली जारही है । नगर और अंचल वासी भगवान पशुपतिनाथ महादेव का स्वागत सत्कार करने उमड़ पड़ते हैं ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
