हरितिका संकल्प फाउंडेशन ग्वालियर द्वारा 51वृक्षो का रोपण किया गया

हरितिका संकल्प फाउंडेशन ग्वालियर द्वारा 51वृक्षो का रोपण किया गया

ग्वालियर ।
आज हरितिका संकल्प फाउंडेशन के द्वारा आज माल रोड मुरार पर 51वृक्षो का रोपण किया गया l कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में ग्वालियर की महापौर श्री मती शोभा सिकरवार उपस्तिथ थीं एवं अध्यक्षता लालटिपारा गौ शाला के संत स्वामी रिषभाआनंद जी महाराज ने की..
मुख्य अथितिया एवं कार्यक्रम अध्यक्ष का स्वागत सम्मान श्री फल एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया गया अन्य अतिथियों में राममोहन त्रिपाठी,मोहन सिंह माथुर, श्री मती मीनाक्षी बाजपेई, श्री लक्ष्मीनारायण पांडे भी थे कार्यक्रम में गौशाला के संत ऋषभान्द महाराज जी ने पर्यावरण पर विचार रखते हुये जल, जंगल, जमीन के महत्व को समझाया l
संस्था के प्रमुख श्री अमित दुबे ने वृक्षो का मानव जीवन पर पड़ने बाले महत्व पर जानकारियां दी l
अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार रखते हुये वृक्षो के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां दी कार्यक्रम संचालन शशिकांत दीक्षित ने एवं सत्येंद्र सिकरवार ने आभार व्यक्त किया
कार्यक्रम में श्री शशिप्रकास बंका, रणवीर सिंह सिकरवार, बंटी अरोरा, अजीत दीक्षित, आदित्य मिश्रा, अनुराग बाजपेई, ओम गुप्ता,आदि सदस्य उपस्तिथ थे।

प्रेषक
मुकेश तिवारी वरिष्ठ पत्रकार ग्वालियर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here