

पालघर जिला हिंदी-साहित्य समिति द्वारा आयोजित काव्य गोष्ठी व साहित्यिक चर्चा कार्यक्रम संपन्न
पालघर।
पालघर जिला हिंदी साहित्य समिति की ओर से पालघर शहर अंतर्गत् वलन नाका व गणेश कुंड के पास माहिम मनोर रोड स्थित ज्येष्ठ नागरिक भवन, विरंगुला केंद्र में शुक्रवार 25 अगस्त 2023 को दोपहर में आयोजित 6वां काव्य गोष्ठी व साहित्यिक चर्चा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।
काव्य गोष्ठी व साहित्यिक चर्चा के कार्यक्रम की शुरुआत मान्यवरों के शुभ हाथों सरस्वती पूजन व दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। इस दौरान कवि अमित शिवकुमार दुबे की सुपुत्री कृतिका दुबे द्वारा सुंदर लय में ईश्वर वंदना की प्रस्तुति की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विप्र फाउंडेशन प्रमुख ब्रह्मदेव जी चौबे, विशिष्ठ अथिति शिव प्रकाश जमदग्निपुरी, कार्यक्रम के अध्यक्ष कवि दिनेश वैसवारी, समिति महासचिव रेनू ललित शुक्ला, संरक्षक रामकृष्ण दांडेकर(सुधीर दादा) आदि मन्यवरों ने मंच को शोभायमान किया। इस काव्य गोष्ठी व साहित्यिक चर्चा कार्यक्रम में कवि अमित दुबे, शेखर तिवारी, वरुण मिश्रा, नवरत्न मिश्रा, तरुण तन्हाँ,कल्पेश यादव,राजेश दुबे,सूर्यजीत मौर्या,दिनेश बैसवारी,रेनू शुक्ला व शिवप्रकाश जमदग्नि पुरी आदि कवियों द्वारा उत्कृष्ट काव्य रचनाओं की प्रस्तुति की गई। काव्य रचनाओं को श्रवण करते हुए श्रोतागण मग्न मुग्ध दिखाई दिए । इस अवसर पर अंबामाता शक्तिधाम मंदिर के महंत श्री संतोष महाराज, महादेव तिवारी, जयप्रकाश जायसवाल, धीरेंद्र तिवारी, शाजी नायर,विशाल यादव,राकेश,राजेश्वर,अरविंद,महात्मा राम नगीना यादव सहित अनेक श्रोतागण मौजूद रहे।स्पाईडर क्रिकेट अकादमी के प्रमुख श्री ललित शुक्ला जी व रोटेरियन श्री अजित दुबे जी ने सपरिवार उपस्थित होकर गौरवान्वित किया। कार्यक्रम का सूत्र संचालन पालघर जिला हिंदी साहित्य समिति के संस्थापक व अध्यक्ष अमित शिवकुमार दुबे ने किया तथा कवि मंच का संचालन एडवोकेट नयन जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनों के प्रति समिति महासचिव रेनू ललित शुक्ला ने आभार व्यक्त किया और जलपान के निमंत्रण के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
