

नर्मदापुरम राष्ट्रीय पत्रकार संघ ने किया समाजसेवी गोपाल सिद्धवानी का सम्मान
इटारसी।
झूलणं सेवा समिति के संरक्षक, हरिओम संस्था के संस्थपक सदस्य गोपाल सिद्धवानी को आज नर्मदापुरम राष्ट्रीय पत्रकार संघ ने भगवान झूलेलाल चालीहा के 25 वर्ष होने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया। इस अवसर पर गरीब परिवारों में हुई मौत और लावारिश लाशों के अंतिम संस्कार में वर्षों से दिये जा रहे और कोरोना काल में दिये उनके योगदान को भी याद किया गया। सिंधी कालोनी के भगवान झूलेलाल मंदिर में हुए सम्मान समारोह में गोपाल सिद्धवानी को शॉल-श्रीफल, सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पहले पत्रकारों ने उनका माल्यार्पण से स्वागत भी किया।
इस अवसर पर पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, नर्मदापुरम राष्ट्रीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, उपाध्यक्ष अनिल मिहानी, कोषाध्यक्ष राजेश दुबे, वरिष्ठ पत्रकार शैलेष जैन, संभागीय अध्यक्ष रोहित नागे, उपाध्यक्ष सुश्री मंजू ठाकुर, गिरीश पटेल, राजकुमार बावरिया, राहुल शरण, बसंत चौहान, इंद्रपाल सिंह, मनीष ठाकुर, भूपेन्द्र विश्वकर्मा, ओम पटेल, तुषार सपकाल, धनश्याम तिवारी, संगठन सहसचिव पुनीत मालवीय, मंगेश यादव सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे। आभार प्रदर्शन पूज्य पंचायत सिंधी समाज के पूर्व अध्यक्ष मोहन चेलानी ने किया।
सिंधी समाज के सैंकड़ों सदस्यों की मौजूदगी में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने कहा कि गोपाल सिद्धवानी समाज का एक हीरा है, इनके सामाजिक कार्यों के कारण ही उनको आज सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने सिद्धवानी परिवार को समाजसेवा में योगदान देने के लिए धन्यवाद भी दिया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
