

तुलसी साहित्य अकादमी की राष्ट्रभक्ति आधारित काव्य गोष्ठी संपन्न
भोपाल।
तुलसी साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. मोहन तिवारी आनंद द्वारा सृजन श्रंखला के अंतर्गत राष्ट्रभक्ति आधारित रचनाओं पर केन्द्रित काव्यगोष्ठी का आयोजन संस्था के कोलार रोड स्थित मुख्यालय सुन्दरम् बंगला, 50 महाबली नगर पर सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें नगर के 40 से अधिक प्रबुद्ध रचनाकारों ने काव्य पाठ किया।
पंडित राजेश तिवारी की अध्यक्षता, वरिष्ठ साहित्यकार सुरेश पटवा के मुख्य आतिथ्य, और कृपा शंकर तिवारी एवं इटारसी से पधारे कवि मदन तन्हाई के विशिष्ट आतिथ्य में कवियों द्वारा राष्ट्रीय रचनाओं का अविरल प्रवाह बहता रहा। श्रोता मंत्रमुग्ध होकर रचनाओं का आस्वादन करते रहे।
अध्यक्ष की आसंदी से पंडित राजेश तिवारी ने “ढिबरी में घासलेट घर में ना रोटी पानी, हम हिंदुस्तानी” और मुख्य अतिथि सुरेश पटवा ने “धरती पर ख़्वाब देखा, चाँद पर साकार किया” रचना सुनाकर श्रोताओं की वाहवाही लूटी। विशिष्ट अतिथि कृपा शंकर तिवारी ने सभी रचनाकारों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए नियमित अंतराल पर आयोजित होने वाली गोष्ठी की सराहना करते हुए डॉक्टर मोहन तिवारी आनंद की इच्छाशक्ति की प्रशंसा की। मदन तन्हाई ने “आँखों में सबकी ख़्वाब सजा कर चला गया” रचना सुनाई।
काव्य गोष्ठी में डॉक्टर मोहन तिवारी आनंद, सुषमा श्रीवास्तव, दुर्गा रानी श्रीवास्तव, प्रदीप मणि तिवारी ध्रुव, शिव कुमार दीवान, पुरुषोत्तम तिवारी साहित्यार्थी, हंसा श्रीवास्तव, राम भरोसे वर्मा, डॉ. संगीता भारद्वाज, रोशनी जैन, कैलाश मेश्राम, अवनिंद्र खरे, धर्मदेब सिंह, सत्यदेव सोनी, साधना श्रीवास्तव, उषा सक्सेना, कमलेश नूर, अजय श्रीवास्तव, शिवांश सरल, नितिन शर्मा, विश्वनाथ शर्मा, ने राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कविता, गीत, ग़ज़ल, दोहों और छंदबद्ध रचनाओं का पाठ किया। दुर्गारानी श्रीवास्तव द्वारा सरस्वती वंदना उपरांत कविता पाठ हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा।कार्यक्रम का सरस सुचारू संचालन चंद्र भान सिंह “चन्दर” ने किया।
डा. मोहन तिवारी आनंद
अध्यक्ष
तुलसी साहित्य अकादमी
मुख्यालय भोपाल-462042

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
