कुसुम महाविद्यालय के छात्रों में मल्टीपरपज जिम का उत्साह

758

कुसुम महाविद्यालय के छात्रों में मल्टीपरपज जिम का उत्साह

सिवनी मालवा।
शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी मालवा के छात्र एवं छात्राओं को महाविद्यालय ने दी मल्टीपरपज जिम की सौगात महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राजेश कुमार रघुवंशी ने बताया की महाविद्यालय विकास के प्रस्ताव में यह मुख्य विषय रहा की छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क जिम ट्रेनिंग दी जाए जिससे उनके सर्वांगीण विकास हो सके छात्र एवं छात्राओं को जिम, एक्सरसाइज, रनिंग दिनचर्या में शामिल करें प्राचार्य ने छात्रों को फिटनेस के गुण एवं लाभ बताएं महाविद्यालय के खेल अधिकारी डॉ अनुराग पाठक ने छात्र एवं छात्राओं को जिम की बारीकियां सिखाएं एवं यह भी बताया की इंटरकॉलेज लेवल पर भी वेट लिफ्टिंग एवं पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिताएं होती हैं जिसके लिए छात्रों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ डॉ कल्पना स्थापक, डॉ ए के यादव, डॉ एस सी अग्रवाल, डॉ सुनील कुमार सोनी, डॉ योगेश खंडेलवाल, डॉ मोहन गुर्जर, डॉ जया कैथवास, डॉ आरती पड़ियार, डॉ प्रशांत चौरसिया, डॉ अतुल गौर, श्री रमाकांत सिंह, विजयश्री मालवीय, श्री प्रेमनारायण परते, श्री कमल सिंह, डॉ रश्मि सोनी, डॉ प्राची सिंह, नवनीत सोनारे, कैलाश प्रसाद, गीता डोंगरे एवम समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here