

बघेली रामकथा की प्रस्तुति : तुलसी शोध संस्थान में ‘तुलसी जयंती समारोह’ संपन्न
चित्रकूट।
मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग की जनजातीय लोककला एवं बोली विकास अकादमी के अंतर्गत संचालित तुलसी शोध संस्थान चित्रकूट में तुलसी जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली श्रृंखला के अंतर्गत तुलसी जयंती समारोह का आयोजन दिनांक 23-24 अगस्त 2023 को प्रतिदिन संध्या 6:30 बजे से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की दूसरे दिन संगीतमय प्रस्तुतियां संपन्न हुईं।
गतिविधि तुलसी भवन तुलसी, शोध संस्थान नयागॉव, चित्रकूट के भवन में द्वितीय दिवस का समारंभ पूज्यपद संत युवराज बद्री प्रसन्नाचार्य जी महाराज के आशीर्वचन से हुआ।
संगीतमय प्रस्तुति के रूप में प्रथम चरण में भोपाल के श्री सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव “सत्यश्री” द्वारा “तुलसी के राम” शीर्षक से तुलसी के जीवन से लेकर महाप्रयाण तक के प्रसंग को भली भांति प्रस्तुत किया गया।
गतिविधि के द्वितीय चरण में संत श्री भैरव दास द्वारा संगीतमय राम कथा की प्रस्तुति हुई। साथ ही सुश्री रोशनी उपाध्याय एवं साथी कलाकार, सीधी द्वारा बघेली की राम कथा की सांगीतिक प्रस्तुति ने जन समुदाय का मनमोह लिया।
समारोह का कुशल संचालन डॉ. आर के पाण्डे ने किया।
सभी के प्रति आभार कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुमार गुप्ता ने माना। इस समारोह में साधु सन्तों के साथ बुद्धिजीवियों और स्थानीय जनता की सहभागिता सराहनीय रही। तुलसी शोध संस्थान परिवार की ओर से रामेश्वर पटेल, राधा मोहन मिश्र ओम प्रकाश एवं ललित आदि ने जन सामान्य की उपस्थिति हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
निदेशक
तुलसी शोध संस्थान
चित्रकूट, सतना, मध्यप्रदेश

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
