

ग्रीस की अज़ब गज़ब वैवाहिक रस्में
अज़ब गज़ब वैवाहिक रस्में दुनिया में कई देश है हर जगह की भाषा , संस्कृती सब अलग अलग है ! ऐसे में यदि हम बात करे विवाह की तो हर देश व उनके राज्यों की तो सबकी अपनी अलग अलग रस्में और रीती रिवाज़ है ! अकेले भारत में ही विविध विवाह की परम्पराये है ! कुछ रस्में तो इतनी अज़ाब गज़ब व रोचक है जिससे आमजन बिलकुल अनजान है ! देश विदेश की सभी रस्मों का खुलासा एक बार में संभव नहीं है ।
आइये आज जानते है ग्रीस की कुछ शादी की रोचक रस्मों के बारे में ।
ग्रीस में हर किसी को शादी की सार्वजनिक घोषणा करनी पड़ती है। शादीमें सभी को निमंत्रण दिया जाता है। इसके लिए अखबार में इश्तिहार छपवाना पड़ता हैताकि सारे लोग शादी में शामिल हो सकें। इसके अलावा ग्रीस के दूसरे हिस्से में शादीकी सूचना कागज पर लिखकर शहर के मुख्य दरवाजे पर लटका दी जाती है।ग्रीस में शादी की सेज वधू पक्ष वाले सजाते हंै और इस पर फूलों कीपत्तियां, मिठाई और पैसे भी रखे जाते हैं। ऐसीमान्यता है कि ऐसा करने से वर वधू के जीवन में खुशहाली और समृद्धि आती है।इतना ही नहीं शादी की सेज पर छोटे बच्चे को थोड़ी देर के लिए लिटायाजाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से नवदंपत्ति वंशवृद्धि के लिए प्रेरित होते हैं।
– एस्ट्रो मनोज गुप्ता
दिल्ली

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
