

चंद्रतिलक
तिरंगा शान से उड़ता अब चांद पर।
जन गन मन गूंजता अब चांद पर।
बरसों की मेहनत से मुकाम मिला है,
हिंदुस्तान के निशां अमिट अब चांद पर।
सलाम देश के महान वैज्ञानिकों तुम्हें,
फहरा दिया ध्वज अपना चांद पर।
जहाँ कोई नहीं पहुंचा वहाँ दस्तक दी,
सबसे पहले भारत विजय चांद पर।
ज्ञान विज्ञान की ये जय है सुजल,
शिक्षा ने किया ख्वाब पूरा चांद पर।
–ब्रह्मानंद गर्ग सुजल
जैसलमेर

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
