

गज़ल
एक नया राग लिखा चांद पर ।
कलम से आग लिखा चांद पर।
मेहनत के फूल सब खिल गए
इसरो ने बाग लिखा चांद पर ।
विक्रम ने रास्ता तय किया तो
देखो सुहाग लिखा चांद पर।
भारत के विज्ञान की मेहनत से
प्रज्ञान ने पराग लिखा चांद पर।
नरेंद्र ने नेतृत्व ऐसा दिया कि
कई रातें जाग लिखा चांद पर।
– सतीश राठी
इंदौर

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
