

चंद्रयान ने जोड़ा चंद्रमा से विज्ञान-नाता : चंद्रमा पर पड़े कदम,दुनिया ने देखा भारतीय विज्ञान का दम –सारिका
आज बुधवार (23 अगस्त) को भारत ने चंद्रमा से विज्ञान के माध्यम से नाता जोड़ा । भारत के वैज्ञानिकों की मेहनत का प्रतीक चंद्रयान 3 ने चंद्रमा पर लैंडिंग कर इतिहास रचा । ऐसा करने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया है जिसने दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग की । इस बारे में जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने कहा कि चंद्रमा के इस भाग में हुये सूर्योदय के साथ ही भारत में विज्ञान का नया सूर्य उदित हुआ है।
सारिका ने बताया 14 जुलाई को श्री हरिकोटा से अपनी यात्रा आरंभ करके 40 दिनों की यात्रा के बाद बुधवार 23 जुलाई को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास उतरा । चांद के इस भाग पर आरंभ हुये सूर्यादय के साथ ही आगामी 14 दिनों के दिन में चंद्रमा पर धरती का यह मेहमान रिश्ते स्थापित करके पृथ्वी पर अनेक वैज्ञानिक जानकारियां भेजेगा । चंद्रयान के परिक्रमा कर रहे बाकी भागी आगामी कई महीनों तक ये जानकारियां भेजते रहेंगे । देश की इस सफलता पर जय विज्ञान ,जय अनुसंधान का नारा सार्थक हुआ है ।
– सारिका घारू @GharuSarika

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
