द्वेष का शमन होने पर ही होता है स्नेह का प्रस्फुटन -साध्वी प्रज्ञा भारती

द्वेष का शमन होने पर ही होता है स्नेह का प्रस्फुटन -साध्वी प्रज्ञा भारती

केसला विकासखंड के पथरोटा गाँव से हुआ शुभारंभ, पहुंची स्नेह यात्रा

नर्मदापुरम
स्नेह यात्रा आज जिला नर्मदापुरम के विकासखंड केसला में आज 10 ग्राम पंचायतों से भ्रमण करने सबसे पहले पथरोटा पहुंची| आम जनता में आपस में स्नेह, भाई चारा, सौहार्द्र बनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर साध्वी प्रज्ञा भारती जी ने कहा की मन से द्वेष का शमन होने पर स्नेह का प्रस्फुटन होता है।
इसलिए हमें द्वेष का शमन करना होगा। द्वेष का अर्थ है जो पसंद नहीं वह दूर हो, द्वेष का ही विपरीत है स्नेह। सही मायने में प्रेम का प्रस्फुटन द्वेष के शमन से ही है। इसलिए आप सभी सारे द्वेष, विद्वेष और कटुता को भुलाकर आपस में स्नेह का मार्ग प्रशस्त करें।
सभी में एक दूसरे के प्रति सद्भावना हो यही मध्यप्रदेश शासन की भी मंशा है। इसलिए संतो के सानिध्य में यह स्नेह यात्रा निकल रही है।
साध्वी प्रज्ञा भारती के मंगल आशीर्वाद से नर्मदापुरम जिले में स्नेह की पताका फहरा रही है।

जिले में आज छटवे दिन विकासखंड में संचालित स्नेह यात्रा में बड़ी संख्या में श्रोताजन भाग ले रहे है।
केसला के ग्राम पीपलढाना में साध्वी प्रज्ञा भारती जी ने कहा मध्यप्रदेश शासन के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर समस्त प्रदेश में संतों के द्वारा स्नेह यात्रा निकाली जा रही इस समय यात्रा में आप सभी लोग इसकी मूल अवधारणा को समझकर कार्य करें जिससे अधिक से अधिक लोगों में प्रेम भाव का संदेश जा सके। इस यात्रा में जिस प्रकार का स्नेह मिल रहा है यह अविभूत है। जैसे ही द्वेष खत्म होगा और प्रेम का विस्तार होगा शासन की इस यात्रा का उद्देश्य पूर्ण हो जाएगा। यह यात्रा प्रत्येक दिन लगभग 10 वंचित ग्रामों से निकल रही है। नर्मदापुरम जिले के विकासखंड केसला में स्नेह यात्रा निरंतर है। इस दौरान छटवे दिन यात्रा जब पथरोटा से आरंभ हुई। उक्त यात्रा में स्वागत संवाद से पहले कौशलेश तिवारी के द्वारा यात्रा की भूमिका रखी गयी| यात्रा पथरोटा, देहरी, जुझारपुर, गोंची तरोंदा और पीपल ढाना में संवाद भोजन एवं विश्राम किया गया एवं ग्राम में सहभोज का आयोजन किया गया जिसमें गाँव के लोगों ने एक साथ समरसता भोजन किया। यात्रा के प्रति ग्रामीणों में काफी उत्साह है। दीदी जी के द्वारा समस्त ग्रामों में ग्रामवासियों को आपसी प्रेम, सहयोग, स्नेह साथ ही जाति-पाति, ऊंच-नीच, अमीर-गरीब, छूआ-छूत इन सबसे उपर उठकर सभी को सामूहिक रूप से समाज में सामूहिकता से रहने का संदेश दिया जा रहा है और समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर प्रत्येक ग्राम में एक पौधा रोपण कर उस पौधे को समरसता वृक्ष का नाम दिया जाए ऐसा आवहान साध्वी प्रज्ञा जी द्वारा किया गया उनके द्वारा समाज में समरसता लाने का आवहान किया गया, जिस समाज में एकता नहीं होगी वह समाज सुरक्षित नहीं रह सकता, का संदेश दिया गया
इस यात्रा में प्रयाग से पधारे गायत्री परिवार , संभाग समन्वयक कौशलेश तिवारी, जिला समन्वयक पवन सहगल, विकासखंड समन्वयक विवेक मालवीय, प्रभारी सुमन सिंह सहित पतंजलि समिति, हार्टफुलनेस संस्था के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ज्ञातव्य है उक्त यात्रा में प्रमुख संत के रूप मे साध्वी प्रज्ञा भारती (राजकीय अतिथि) का मार्गदर्शन जनमानस को प्राप्त हो रहा है। यात्रा में जिला प्रशासन के साथ–साथ प्रमुख रूप से गायत्री परिवार, पतजलि, रामचंद्र मिशन, अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, श्री पवन सहगल समन्वयक जन अभियान परिषद नर्मदापुरम, नगर के समस्त मेंटर, समस्त सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here