तुलसी शोध संस्थान में तुलसी जयंती समारोह संवाद, नाट्य एवं भक्ति गायन केन्द्रित आयोजन 23 एवं 24 अगस्त को

तुलसी शोध संस्थान में तुलसी जयंती समारोह संवाद, नाट्य एवं भक्ति गायन केन्द्रित आयोजन 23 एवं 24 अगस्त को

चित्रकूट।
मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग की जनजातीय लोककला एवं बोली विकास अकादमी के अन्तर्गत संचालित तुलसी शोध संस्थान चित्रकूट के द्वारा ’’तुलसी जयन्ती समारोह” दिनांक 23 अगस्त 2023 एवं 24 अगस्त 2023 को आयोजित किया जा रहा है।
यह गतिविधि तुलसी भवन, तुलसी शोध संस्थान नयागांव चित्रकूट के वातानुकूलित सभागार में 23 अगस्त 2023 को सायं 6 बजे आयोजित की जायेगी। सभी गणमान्य नागरिकों एवं सुधीजनों को इस गतिविधि में प्रवेश निःशुल्क है।
आयोजन का शुभारंभ पूज्य आचार्य बद्री प्रपन्नाचार्य जी के करकमलों द्वारा किया जावेगा। प्रथम दिवस 23 अगस्त 2023 को डॉ. कृष्णमणि चतुर्वेदी सुलतानपुर का ’’तुलसी के राम’’ विषय पर केन्द्रित *व्याख्यान* के पश्चात् विकास चौहान के निर्देशन में वेदनाथ संस्थान उज्जैन द्वारा तुलसी की पत्नी रत्नावली के जीवन पर केंद्रित ’’तुलसी रत्न-रत्ना’’ नाट्य की प्रस्तुति सम्पन्न होगी।
इसी क्रम द्वितीय दिवस 24 अगस्त 2023 सूर्यप्रकाश श्रीवास्तव ’’सत्य श्री’’ एवं साथियों द्वारा भक्ति गायन ’’तुलसी के राम’’ पर प्रस्तुति, साथ ही भैरवदास महाराज की श्रीराम भजन गीत की प्रस्तुति इसके पश्चात् रोशनी उपाध्याय एवं साथी, सीधी द्वारा ’’बघेली लोेक में रामकथा’’ पर आधारित बघेली गीतों की प्रस्तुतियाँ होगी।
इस गारिमामयी समारोह को सफल बनाने हेतु संस्थान की ओर से सुधीजनों के साथ जनसामान्य से पधारने का सादर अनुरोध किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here