

शिवजी के नौका बिहार का दृश्य बनाया
हरदा।
आज सावन माह के सातवें सोमवार के पावन अवसर पर स्थानीय मंडी प्रांगण स्थित श्री पंच पिपलेश्वर महादेव मंदिर में शिवजी के नौका बिहार का दृश्य बनाया गया। जिसमें महादेव मूसलाधार बारिश गरजते बादल और कडकडाती बिजली में नौकाबिहार करते दिखाई दे रहे हैं। नागराज छत्र रुप में भोलेनाथ जी का पानी से बचाव कर रहे हैं।पूरा गर्भगृह पानी से भरा हुआ किसी महानदी सा प्रतीत हो रहा है।
इस अद्भुत झांकी का निर्माण करने वाले सुपरिचित कलाकार जयकृष्ण चांडक का इस मंदिर में विगत उन्नीस सालों में सतत उन्यांसीवां श्रृंगार है। करीब बारह घंटे लगे पूर्ण करने में श्रृंगार में प्लास्टिक की पत्तियां, रंग, रुई का उपयोग किया है, भाई रोहित सोनी का सहयोग रहा।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
