

किला अंदर विजय मंदिर स्थित गार्डन में लायंस क्लब विदिशा मेन ने आम एवं अमरुद के पौधों का पौधा रोपण किया
विदिशा।
लायंस क्लब विदिशा मेन के द्वारा प्रतिदिन की जाने वाली सेवा गतिविधियों के अंतर्गत ,आज किला अंदर विजय मंदिर स्थित गार्डन को चुना। लायंस क्लब रीजन पी आर ओ एवं लायंस क्लब विदिशा मेन के मीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि किला अंदर स्थित विजय मंदिर जिसे बीजा मंडल भी कहा जाता है। लोगों की निगाहों से दूर उपेक्षित पडा हुआ है। जिस पर लायंस क्लब विदिशा ने ध्यान दिया। तथा वहां पर कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया और उसी संकल्प को पूरा करने के लिए आज लायंस क्लब विदिशा के अध्यक्ष लायन यशवंत प्रताप सिंह राठोर, सर्विस एक्टिविटीज चेयर पर्सन एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस , एमजेएफ जोन चेयर पर्सन लायन योगेंद्र सिंह राणा, एमजेएफ लायन के एन शर्मा, जिला सचिव लायन शाश्वत शर्मा, कोषाध्यक्ष लायन राजाराम राजपूत, ला़यन सत्येंद्र धाकड़ एवं लाल जी मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिका छात्र छात्राओं सहित सभी लोग पहुंचे तथा उन्होंने आम एवं अमरुद के पौधों का पौधा रोपण किया। पौधों की देखरेख एवं निगरानी का संकल्प स्कूल के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने लिया। कार्यक्रम का संचालन सचिव लायन शाश्वत शर्मा ने एवं आभार व्यक्त कोशाध्यक्ष लायन राजाराम राजपूत ने किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
