

नाग पंचमी पर विशेष
जय नाग देवता नमस्कार
जय नाग देवता नमस्कार ।
जो महादेव भंडारी है तुम बने उन्हीं के कंठहार ।।
जय नाग देवता नमस्कार ।
जय जय अनंत वासुकि पाल शंख ।
तक्षक कर्कोटक मणि भद्र निशंख ।
धृतराष्ट्र धनंजय जय ऐरावत वंदन ।
जय कालिया कृपा श्री कृष्ण नमन ।
जय गरलकंठ जय मुत्युञ्जय जय जय उपकार ।
जय नाग देवता नमस्कार ॥१
लो दुग्ध पान तुम भी कर लो ।
सब दुख व दर्द जन के हर लो ।।
यह धूप दीप शुभ अर्पण करते ।
प्रभु निज जन के सब दुख हरते ।।
जय मुत्युञ्ज जय महाकाल जय जय निराकार ।
जय नाग देवता नमस्कार ॥२
जय भूधारक जय श्री शेषनाग ।
जय कंबल एला पत्र महाभाग ।।
श्री कृष्ण कृपा कालिया तुम पर ।
करो पद्म महापद्म कृपा हम पर ।।
काल सर्प योग से जन को निबार जय निर्विकार ।
जय नाग देवता नमस्कार ॥३
–राजेश तिवारी मक्खन
झांसी उ प्र

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
