देवभूमि है भारत: स्वामी मुदितवदनानंद जी- स्नेह यात्रा के पांचवें दिन उमडी ग्राम वासियों की भीड़

161

देवभूमि है भारत: स्वामी मुदितवदनानंद जी- स्नेह यात्रा के पांचवें दिन उमडी ग्राम वासियों की भीड़

ग्वालियर।
सर्व खलविंद ब्रह्म के मूल मंत्र के साथ स्नेह यात्रा संगीत सम्राट तानसेन की नगरी बेहट में पहुंची जहां पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, पतंजलि योग समिति, जिला योग समिति तथा जिला योग प्रभारी, नवांकुर संस्था के नेतृत्व में सरपंच श्री अजमेर सिंह गुर्जर तथा ग्राम वासियों और बच्चों ने संत श्री स्वामी मुदितवदनानंद का स्वागत किया गया। उनके द्वारा संबोधन में बताया गया कि हम सब एक हैं मिलकर खुशी से रहना चाहिए तथा हम सभी को समाज में समरसता लाने के लिए समाज के लोगों को प्रेरित करना चाहिए। हम सब ऋषि संतान हैं सभी को भाईचारा बनाए रखना चाहिए और यह भारत भूमि देवो की भूमि है कण-कण में देवता हैं। हमारे एवं सभी जीव के भीतर भी दिव्य ज्योति है जो ईश्वर है। ग्वालियर जिले में चल रही स्नेह यात्रा आज पांचवे दिन बेहट के बाद गुंजना, घुसगवां, रनगवां,जिगनिया,चक गुंधारा, मटकापूरा होते हुए ग्वालियर वापस पहुंची यात्रा में समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच ग्रामवासी जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर, पतंजलि योग समिति के श्री जयदयाल शर्मा, जिला योग समिति के अध्यक्ष पुष्पेंद्र शर्मा हार्टफुलनेस के रुस्तम सिंह गुर्जर, संजय गुप्ता, जन शिक्षक नंदकिशोर गुर्जर, योग शिक्षक ऋषिकेश वशिष्ठ तथा नवांकुर संस्था के श्री हरिकंठ सिंह बघेल, उल्फत सिंह, लाखन सिंह गुर्जर, नंदकिशोर गुप्ता आदि उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन यात्रा संयोजक श्री हरिओम गौतम ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here