नाग पंचमी के पावन अवसर पर उमडेगा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

नाग पंचमी के पावन अवसर पर आज उमडेगा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

खंडवा।
दीनदयालपुरम में एलआईजी सेक्टर शिखरधाम नागलवाड़ी वाले श्री भीलट देव स्थान पर नाग पंचमी के पावन अवसर पर आज श्रद्धालुओं का जनसैलाब पूजन अर्चन के लिए उमडेगा। यह जानकारी देते हुए मंदिर प्रमुख संतोष राठौर ने बताया कि यह देव स्थान एलआईजी सेक्टर दीनदयालपुरम खंडवा में तीन पीढ़ियों से स्थापित है। यह स्थान श्रद्धा पूर्वक दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सभी मनोकामना पूर्ण करते है। श्री राठौर ने यह भी बताया कि स्वप्न में दर्शन देकर मंदिर की प्रेरणा प्राप्त होने पर 1998 से इस स्थान पर मंदिर का निर्माण किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here