

जानें रक्षाबंधन पर राखी बांधने का समय
द्वितीय श्रावण शुक्ल चतुर्दशी बुधवार दिनांक 30 अगस्त, 2023 ई. को शास्त्रोक्त रक्षाबंधन पर्व है और अगले दिन 31 अगस्त, गुरुवार को पूर्णिमा त्रिमुहूर्त से कम समय होने के कारण साकल्यापादित तिथि (पूर्णिमा) के अभाव में रक्षाबंधन पर्व पहले दिन मनाना शास्त्रोक्त रहेगा। इस बार 30 अगस्त, बुधवार को रक्षाबंधन पर्व पर पूर्णिमा दिन के 10-59 बजे से प्रारंभ होगी और इसके साथ ही भद्रा शुरु हो जायेगी जो रात 9-02 बजे तक रहेगी। जिसे शास्त्रों में इस पर्व के लिए वर्जित बताया गया है। अतः रक्षासूत्र बांधने का श्रेष्ठ समय रात 9-02 बजे से निशीय समय रात 12-28 बजे तक रहेगा ।
नोट= राजस्थान, दिल्ली सहित अनेक प्रांतों में रक्षाबंधन के लिए शास्त्रों में उल्लेखित अपराह्न व प्रदोषकाल को स्वीकार नहीं कर लोकाचार को अधिक मान्यता देकर उदयकालीन पूर्णिमा में रक्षाबंधन करते हैं। जो शास्त्रानुमोदित नहीं होकर केवल औपचारिक मान्य होगा। अतः औपचारिक रूप में मनाने वाले 31 अगस्त, गुरुवार को पूरे दिन रक्षासूत्र बांध सकते हैं।
– दिनेश आचार्य
ज्योतिषाचार्य, जयपुर

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
