राजौआ स्कूल में ध्वजा रोहण के साथ हुए रंगारंग कार्यक्रम

राजौआ स्कूल में ध्वजा रोहण के साथ हुए रंगारंग कार्यक्रम

सागर।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रजौआ (सागर) में स्वतंत्रता दिवस पर विद्यार्थियों ने प्रभातफेरी निकाली एवं ध्वजारोहण सरपंच राजेश चडार, मुख्यअतिथि आचार्य पंडित महेश दत्त त्रिपाठी पूर्व प्राचार्य, डी एस ठाकुर प्रभारी प्राचार्य ने संयुक्त रूप से किया एवं भारतमाता की पूजन अर्चन कर आरती उतारी। स्वागत भाषण प्रभारी प्राचार्य डी. एस ठाकुर ने एवं मंच संचालन शिक्षक मुकेश नेमा एवं विनीत चौबे ने मधुर वाणी से किया। सरपंच राजेश चड़ार ने आजादी के अमृत महोत्सव में सभी के समवेत ‘समर्पण से भारत माता की सेवा का आह्वान किया। अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य पंडित महेश दत्त त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि की आसंदी से देश के स्वतंत्रता आन्दोलन में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद, भगतसिंह, सुभाष चंद बोस, खुदीराम बोस, असफ़ाक़ उल्ला खां, रामप्रसाद विस्मिल जैसे महान नेताओं का स्मरण करते हुए कहा कि हम आजादी की सांस आज, उन्हीं के पुष्यप्रताप से ले रहे हैं अब हमें इसकी रक्षा करना है शिक्षक मन से पढ़ाएँ, विद्यार्थी ध्यान से पढ़ें और ” मेरी माटी मेरा देश ” से जुड़कर मातृभूमि की सेवा में जुट जायें। शिक्षाविद साहित्यकार महेश त्रिपाठी ने अपने काव्यग्रंथ सौंधी माटी से हम करें शहीदों को नमन कविता सुनाकर मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर बाल कैविनेट के पदाधिकारियों को बैजलगाकर दायित्वो की शपथ दिलाई। बुंदेली वधाई सहित भाषण कविता के अभिनव कार्यक्रमों से विद्यार्थियो ने सवका मन मोह लिया। समारोह में उपसरपंच लक्मन तिवारी, पंकजकटारे, उमेशतिवारी, कैलाश पाराशर सहित स्कूल के सभी शिक्षक, पूर्व छात्र रहे, आभार संतोष अहिरवार ने माना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here