

मतदाता जागरूकता रांगोली प्रतियोगिता में सत्यम विश्वकर्मा -प्रथम स्थान पर,भाषण प्रतियोगिता में कनिका साहू रही विजेता
सागर।
पं दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर में कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन- २०२३ मध्यप्रदेश शासन एवं राज्य निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेश के तत्वाधान में चल रहे ‘मतदाता जागरूकता अभियान’ के अंतर्गत महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं स्लोगन, भाषण, रांगोली का आयोजन किया जा रहा है । भाषण प्रतियोगिता का विषय : “शत प्रतिशत मतदान – हमारी जिम्मेदारी” पर छात्र छात्राओं ने अपने – अपने विचार व्यक्त किये. प्रथम स्थान प्राप्त बी. ए. प्रथम वर्ष की छात्रा कनिका साहू ने कहा कि देश का विकास जनता के हाथ में हैं अतः हर नागरिक अपना कर्तव्य मानकर मतदान अवश्य करे और सफल लोकतंत्र के निर्माण में सहभागी बने. द्वितीय स्थान पर शिवांगी यादव तथा तृतीय स्थान गिरिराज अहिरवार ने हासिल किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजीव दुबे जी ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें मतदान की महत्ता और आवश्यकता को समझाया. रांगोली प्रतियोगिता में सत्यम विश्वकर्मा -प्रथम स्थान पर,हिमांशु डांगौर द्वितीय एवं सपना कोरी तृतीय स्थान पर रहीं।कार्यक्रम की संयोजक डॉ. सरोज गुप्ता जी ने अध्यक्षीय उद्वोधन में प्रतिभागियों को कविता के माध्यम से मतदाता जागरूकता विषय से परिचित कराया . निर्णायक मंडल में डॉ.दीपक जॉनसन, डॉ.भरत शुक्ला, डॉ.एम.एल.सूर्यवंशी जी रहे.कार्यक्रम का संचालन डॉ.राना कुंजर सिंह जी ने किया. कार्यक्रम के सफलतापूर्ण संपन्न होने पर डॉ.वसुंधरा गुप्ता जी द्वारा सभी का आभार ज्ञापित किया गया.
डाॅ संजीव दुुुबे
प्राचार्य

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
