

स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया गया
उदयपुर।
जिला प्रशासन द्वारा माय मिशन नि:शुल्क प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग को स्वतंत्रता दिवस समारोह पर सम्मानित किया गया।
यह सम्मान माय मिशन द्वारा 5000 विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग कराने और उनमें से 1500 से भी अधिक अभ्यर्थियों के चयन के उपलक्ष्य में किया गया। संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट के हाथों प्रशस्ति-पत्र माय मिशन के निदेशक शुभम जैन एवं श्री सुरेशचंद्र लुणावत फाउंडेशन की अध्यक्ष नेहा सोनी ने प्राप्त किया। इस अवसर पर आईजी अजयपाल सिंह लांबा, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, टी ए डी आयुक्त ताराचंद मीणा, पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, एडीएम प्रशासन शैलेश सुराणा एवं एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी भी मौजूद रहे।
पिछले दिनों राज्यपाल महामहिम कलराज मिश्र भी माय मिशन के सेवा कार्यों की सराहना कर चुके हैं। तत्कालीन जिला कलेक्टर आनंदी एवं आईजी बिनीता ठाकुर द्वारा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हेतु माय मिशन के सहयोग से नि:शुल्क कोचिंग चलाई थी, जिसमें 38 में से 18 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था।
शुभम जैन ने बताया कि माय मिशन में आर ए एस, शिक्षक, कांस्टेबल, रीट, सीईटी, पटवारी इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयारी कराई जाती है। गुरु दक्षिणा के रूप में “माय मिशन” संस्थान अपने विद्यार्थियों से ‘जीते-जी रक्तदान और जाते-जाते नेत्र के कार्निया दान’ की अपील करता हैं। माय मिशन में विद्यार्थियों के आर्थिक सहयोग से ही सारी व्यवस्थाएं की जाती हैं।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
