द्वादश ज्योर्तिलिंग पूजन एवं रुद्राभिषेक प्रारंभ श्रीदुर्गा नवग्रह मंदिर में सोमनाथ ज्योर्तिलिंग का पूजन एवं अभिषेक किया गया

द्वादश ज्योर्तिलिंग पूजन एवं रुद्राभिषेक प्रारंभ श्रीदुर्गा नवग्रह मंदिर में सोमनाथ ज्योर्तिलिंग का पूजन एवं अभिषेक किया गया

इटारसी 17/08/2023
जीवन शिव के बिना अधूरा ही नहीं शव हे समान है। शिव ही जगत के अधिष्ठाता है। महिला पुरुष शिव के उपायक होते हैं। यही कारण है कि परिवारों में मंगल और सुख शांति रहती है। उक्त उदगार मुख्य आचार्य पं. विनोद दुबे ने शिवार्चन के समय व्यक्त किए।

आगामी 12 दिन तक चलने वाले इस आयोजन में बारह ज्योर्तिलिंग का पूजन और अभिषेक होगा प्रथम दिवस गुजराज सोमनाथ के पार्थिव ज्योर्तिलिंग का पूजन एवं अभिषेक किया गया। यजमान नारायण दुन्दभी एवं श्रीमती सेवन्ती दुब्दभी ने पूजन एवं अभिषेक किया।

पूरे देश में 12 ज्योर्तिलिंग है जिसमें सागर तट पर दो, हिमालय और अन्य पर्वत

क्षेत्रों में चार, नदी किनारे तीन और मैदानी इलाकों में तीन ज्योर्तिलिंग स्थित है।

गुजरात के सौराष्ट्र भू-भाग के वेरावल जनपद के प्रभास ग्राम में संसार भर में प्रसिद्ध

सोमनाथ ज्योर्तिलिंग स्थित है।

पं. विनोद दुबे ने बताया कि सोमनाथ के मंदिर का घंटा 200 टन सोने का हुआ करता था। मंदिर में हीरे के छप्पन खंबे माणिक रत्न आदि से जुड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि भगवान की पूजा और अभिषेक के लिए गंगाजल प्रतिदिन हरिद्वार, प्रयाग, काशी से लाया जाता था। यहां पर कश्मीर में पूजन के लिए फूल लाये जाते । यहां प्रतिदिन की पूजन के लिए एक हजार ब्राम्हण नियुक्त किये गये थे। इस सोमनाथ मंदिर के लिए 10 हजार ग्रामों की जागीर भी रहती थी जिसकी आमदनी से परिसर का खर्च चलता था ।

प्रमुख आचार्य पं. विनोद दुबे ने कहा कि मोहम्मद गजनवी और खिलती वंश सहित ओरंगजेब ने इस मंदिर में काफी तोड़फोड़ की। बाद में हिंदू रानी अहिल्या देवी होल्कर ने मंदिर कस जीर्णोद्धार कराया आचार्य पं. सत्येन्द्र पांडे एवं पं. पीयूष पांडे ने श्रद्धालुओं से अभिषेक संपन्न कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here