सफल शिक्षा सेवा समिति ने राघव जी भाई की उपस्थिति में मनाया स्वतंत्रता दिवस

सफल शिक्षा सेवा समिति ने राघव जी भाई की उपस्थिति में मनाया स्वतंत्रता दिवस

विदिशा।
सफ़लशिक्षा सेवा समिति ने आज अपना स्वतंत्रता दिवस मध्यप्रदेश शासन के पूर्व बित्तमन्त्री माननीय राघवजी भाई जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा लायन राजकुमार सर्राफ की उपस्थिति में अपने चारों केंद्र के बच्चो के साथ सामूहिक रूप से जतरापुरा केंद्र पर धूमधाम से 15 अगस्त स्वतंत्र दिवस मनाया। मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग प्रदेश उपाध्यक्ष तथा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि इस अवसर राघवजी भाई जी द्वारा बच्चो को स्कूल बेग और मिठाई का वितरण भी किया गया। सभी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये और जीवन मे शिक्षा के महत्व पर बच्चो को महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की। बच्चों ने भी गायन और नृत्य से सभी का मन मोह लिया।
इस शुभ अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा लायन राजकुमार प्रिंस सर्राफ जी, सचिव गिरधारीलाल जी सोनी, मध्य प्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति जिला उपाध्यक्ष महेश सोनी जी (जावड़ा),पूरन कुशवाहा जी, लायंस क्लब विदिशा मैन सचिव लायन शाश्वत शर्मा जी, मध्य प्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति जिला मंत्री घनश्याम स्वर्णकार जी,अलकेश शर्मा जी, बी.पी.सिंह जी और रितु रैकवार जी और कान्हा शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील त्रिवेदी जी द्वारा और सभी का आभार सफल शिक्षा सेवा समिति संचालक एवं मध्य प्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति जिला सचिव मनोज कौशल द्वारा व्यक्त किया गया।
समिति सभी के सहयोग से बच्चो की शिक्षा,बाल अधिकार और उनकी नन्ही खुशियों के लिए अपना सर्वोत्तम प्रयास सदैव करती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here