लायंस क्लब विदिशा बेतवा द्वारा 15 अगस्त को 77 वा स्वतंत्र दिवस ध्वजारोहण के साथ मनाया

लायंस क्लब विदिशा बेतवा द्वारा 15 अगस्त को 77 वा स्वतंत्र दिवस ध्वजारोहण के साथ मनाया

विदिशा।
लायंस क्लब विदिशा बेतवा ने न्यू शांति निकेतन स्कूल में ध्वजारोहण के साथ 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया। मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा लायंस क्लब विदिशा के रीजन पी आर ओ लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि इस अवसर पर बेतवा क्लब द्वारा फ्लैग और बूंदी के लड्डू बच्चों को बांटे गए और वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन अर्चना सोनी ने सभी क्लब मेंबर को तिरंगा पिन बांटे । इस अवसर पर हमारी बहुत ही सम्मानीय जॉन चेयरपर्सन अभिलाषा बिंदल जी ने अपना अमूल्य समय दिया। न्यू शांति निकेतन की प्रिंसिपल आदरणीय अंशु सक्सेना मैडम शैलेंद्र सक्सेना सर, वंदना सक्सेना मैडम, एवं उनका पूरा स्टाफ शामिल रहा। प्रिंसिपल द्वारा बेतवा क्लब के अध्यक्ष लायन अर्चना सोनी सचिव लायन रश्मि चंदेल एवं कोषाध्यक्ष लायन मीना सिंह चौहान का सम्मान किया गया। छात्र-छात्राओं ने शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। स्कूल के संचालक की ओर से चाय नाश्ता भी करवाया गया।इसमें क्लब मेंबर लायन अध्यक्ष अर्चना सोनी, सचिव लायन रश्मि चंदेल, कोषाध्यक्ष लायन मीना सिंह चौहान, लायन मिथलेश साहू, लायन डॉक्टर आरती शर्मा, लायंस स्वाति चौकसे, लायन सरोज टंडन, लायन मंजीता परमार, लायन रजनी शर्मा, लायन अंजू मित्तल, लायन सीमा शर्मा, लायन रेखा यादव एवं मित्र नीति साहू उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here