

राज्यशिक्षा सेवा में नियुक्त हुए अध्यापक कर्मचारियों का 20 अगस्त से आंदोलन- पांच संगठनों का होगा आंदोलन
सिवनी मालवा।
राज्यशिक्षा सेवा में नियुक्त हुए अध्यापकों का आंदोलन 20 अगस्त 2023 से भोपाल में होगा।
प्रदेश के पांच शिक्षक संगठनों ने संयुक्त मोर्चा बनाया है इस मोर्चे में शासकीय शिक्षक संगठन, आजाद अध्यापक शिक्षक संघ, राज्य शिक्षक संघ, प्रांतीय शिक्षक संघ तथा राज्य शिक्षक कांग्रेस शामिल है प्रदेश के 5 शिक्षक संगठनों ने मध्य प्रदेश के समस्त संभागीय मुख्यालयों पर अधिवेशन कर के शिक्षकों को जागरूक किया तथा अपनी मांगों के संबंध में दोहराया गया पिछले सप्ताह इसी क्रम के अंतर्गत सबसे आखरी अधिवेशन भोपाल संभाग न्यू मार्केट समन्वय भवन में हुआ इसमें एकत्रित हुए प्रदेश के शिक्षकों ने आर पार की लड़ाई का ऐलान करते हुए सरकार को मांगे पूरी करने के लिए 14 दिन का अल्टीमेटम दिया था परंतु शासन की ओर से न्यायोचित मांगों का का निराकरण नहीं किया गया मध्यप्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष राम मोहन रघुवंशी ने बताया कि सेवा अवधि की गणना प्रथम नियुक्ति दिनांक से करने, क्रमोन्नति, पदोन्नति, अनुकंपा नियमों में शिथलीकरण, स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिमजाति कल्याण विभाग को आपस में मर्ज करने, वेतनमान की विसंगतियों का निराकरण, प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन लागू करने सहित अन्य मांगे शामिल है जिन पांच शिक्षक संगठनों ने संयुक्त मोर्चा बनाया है उनमें राकेश दुबे, भरत पटेल, मनोहर दुबे, जगदीश यादव, राकेश नायक शामिल है मध्य प्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन के संभागीय अध्यक्ष राजेश पांडे, जिला अध्यक्ष महेश विश्वकर्मा, राकेश साहू, हरी परेवा, राकेश पवार शिव शंकर चौधरी राजेश कुमार देवडिया, भागीरथ योगी ने सफल बनाने की अपील की है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
