

मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया
इटारसी।
आज महाविद्यालय में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु चलचित्र के माध्यम से प्रदान की गई। इसमें नवीन मतदाता द्वारा हिस्सा लेकर बैलट यूनिट कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट मशीन के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान गई और उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने छात्राओं को लोकतंत्र में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदान के महत्व को बताया महाविद्यालय में मतदान के नोडल अधिकारी रविंद्र कुमार चौरसिया ने छात्राओं को मतदान की उपयोगिता का महत्व बताया और मतदान के माध्यम से लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. मुकेश चंद्र बिष्ट, श्री स्नेहांशु सिंह, डॉ. संजय आर्य, डॉ. हर्षा शर्मा, डॉ. शिरीष परसाई सहित सभी कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।
डॉ. आर. एस. मेहरा प्राचार्य

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
