कतिया समाज द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित

177

कतिया समाज द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित

पिपरिया।
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी कतिया समाज संगठन उप समिति पिपरिया द्वारा आज दिनांक 15 अगस्त 2023 को प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया कार्यक्रम स्थानीय कतिया भवन पिपरिया में दोपहर बाद 3:00 बजे से प्रारंभ होकर स्वयं 6:00 बजे तक चलता रहा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती ममता ठाकुरदास नागवंशी जी ने की मुख्य अतिथि श्री बृज किशोर पठारिया एवं विशिष्ट अतिथि श्री कमल नगरे अध्यक्ष पिपरिया उप समिति बने ,कक्षा 10वीं, 12वीं में मेरिट में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए पुरस्कार वितरण किया गया । एक सामाजिक बिटिया को ताइक्वांडो में राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व हेतु चयन होने पर सम्मानित हुईं सामाजिक शिक्षक श्री आर. के. नागवंशी जी सुखदेव जी आदि ने बच्चों को देश का नाम रोशन करने मार्गदर्शन दिया श्री एम.एल. नायक जी श्री विष्णु प्रसाद जावरे जी श्री हनुमत सिंह जावरे जी ने प्रतिभाओं को और निखारने हेतु प्रोत्साहित किया सभी सामाजिक गणमान्य जनों की गरिमा मयी उपस्थिति रही नारी शक्ति एवं बच्चों के साथ-साथ चरखा सलाहकार श्री के.पी. सायलवार जी भी उपस्थित रहे राष्ट्रगीत के साथ ही स्वल्पाहार आभार उपरांत कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here