कतिया समाज का एक जत्था नागद्वारी तीर्थ यात्रा पर निकला

244

कतिया समाज का एक जत्था नागद्वारी तीर्थ यात्रा पर निकला

पंचमढ़ी।
दिनांक 13 अगस्त2023 को कतिया समाज का एक जत्था नागद्वारी तीर्थ यात्रा पर निकला जिसका नेतृत्व सजातीय बिटिया सुश्री भूमिका महल पंचमढ़ी निवासी के द्वारा सफलता पूर्वक संपन्न कराया गया, विदित होवे कि, प्रतिवर्ष नागपंचमी पर्व पर पंचमढ़ी के पास नागद्वारी मेला लगता है जिसमें लाखों लोगों का आगमन, यात्रा एवं दर्शन-पूजन किया जाता है। मेले की विशेषता यह है कि इसमें पूरे देश भर बड़ी संख्या में श्रृद्धालु- जन शामिल होते हैं और महाराष्ट्र के अनेकों भगत सेवा मंडल द्वारा नि:शुल्क भोजन भण्डारा सेवा की जातीं हैं। पंचमढ़ी से यात्रा प्रारम्भ होकर धूपगढ़ होते हुए अत्यंत अनेकों दुर्गम पर्वत श्रृंखलाओं को चढ़ते उतरते हुए गणेश मंदिर, नागफनी, कालाझाड, भजियागिरि,काजरी होते हुए बाबा भोलेनाथ के प्रथमद्वार, नागद्वारी पवित्र देवस्थान तक पहुंच कर और वहां से पश्चिम द्वार, स्वर्गद्वार , पंचमुखी नागेश्वर, चिंतामन देवी, चित्रशाला-माता, नंदीगढ, धूनीवालेबाबा, गुप्तगंगा जैंसे पवित्र सिद्ध स्थल और देवी देवताओं के दर्शन पूजन करते होते हुए वापस गणेश-धाम नागफनी तक लगभग 26 किलोमीटर तक की रहती है। नागद्वारी स्वामी की इस यात्रा को संपन्न करने/ कराने में एक कुशल और अनुभवशील भगत का साथ होना परम आवश्यक होता है क्योंकि यात्रा खतरनाक बीहड़ों नदी नालों दर्जनों झरनों के बीच से होकर बहुत ही कठिन परिश्रम से होकर वर्ष में सिर्फ एक ही बार सीमित समय के लिए प्रशासन द्वारा द्वार खोला जाता है शेष पूरे वर्ष भर तक यह स्थान बन्द ही रहता है।
सजातीय बिटिया भूमिका महल इस यात्रा में प्रतिवर्ष अनेकों श्रृंद्धालुओं को नागद्वारी तीर्थ स्थल की यात्रा साथ में चलकर पूरी करवाती हैं और उनका परिवार भी सकुशलता पूर्वक विगत16 वर्षों से इस सेवा में अनवरत मदद, योगदान नि: स्वार्थ भावना से करवाता आ रहा है। इसी पुनीत सेवा में बिटिया भूमिका महल के नेतृत्व में इस बार दिनांक 13 अगस्त 2023 को कतिया समाज के सामाजिक श्रृंद्धालुओं का एक जत्था यात्रा पर रवाना हुआ और पूरे दिन और रात की अद्भुत,अदम्य, और रोमांचक कठिन पदयात्रा करते हुए उनके कुशल नेतृत्व में दिनांक 14 अगस्त 2023 को सकुशलतापूर्वक संपन्न करके वापस अपने अपने घरों को लौट आए। यात्रा में सुश्री भूमिका महल, श्रीमती माया महल, श्रीमती रीता,श्री कार्तिकेय भैया, सुश्री अनामिका, श्री रौनक आरसे, श्री कमलसिंह आरसे संग के.पी.सायलवार चरखा सलाहकार रानीपिपरिया सहित अन्य श्रेत्रीय ग्रामीण भगत जन शामिल हुए और बाबा भोलेनाथ के दर्शन लाभ प्राप्त किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here