

सीएमसीएलडीपी की क्लास का केसला में शुभारंभ
केसला।
आज विकासखंड केसला में जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम की बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू की कक्षाओं का नया सत्र उत्कृष्ट विद्यालय केसला के प्रांगण में प्रारंभ हुआ| यह कक्षा चित्रकूट यूनिवर्सिटी सतना से सम्ब्रध है| जन अभियान परिषद केसला से सुमन सिंह ने कार्यक्रम की पूरी भूमिका सबके समक्ष रखी, फिर कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन, माल्यार्पण और सरस्वती वंदना से शुरू हुआ तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया| अतिथियों में मुख्य रूप से भोपाल से वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रिचा मिश्रा उपस्थित रही, उन्होंने अपने प्रबोधन में उपस्थित विद्यार्थियों को सामाजिक कार्य के आयामों के बारे में समझाया और अपने विद्यार्थी काल में समाज में किस तरह से अपने अंदर निखार पैदा करके अपने व्यक्तित्व को निखार सकते हैं और देश पर बातचीत की और नेतृत्व की बारीकियों को उन्होंने सबके समक्ष रखा| संभाग समनव्यक कौशलेश तिवारी जी का संदेश सबके समक्ष रखा गया कि उन्होंने छात्र छात्राओं से समाज सेवा के साथ राष्ट्रभक्ति की भावना से कार्य करने का आह्वान किया। आगामी स्नेह यात्रा में शामिल होकर समाज की मुख्यधारा से बंचित वर्ग को जोड़ने का कार्य करे।वही नए ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विवेक मालवीय का स्वागत किया गया और उन्होंने भी अपने प्रबोधन में जन अभियान परिषद से संबंधित इस कोर्स पर अपना प्रकाश डाला| हार्टफूलनेस संस्था से श्री सूर्या नाथ चतुर्वेदी जी के द्वारा विद्यार्थियों को आध्यात्मिक स्तर से अपने आप को जोड़कर और कैसे एक बेहतर सामाजिक कार्यकर्ता बना जा सकता है पर अपने विचार रखे| सभी विद्यार्थियों को कोर्स से संबंधित जानकारी दी गई और सभी को वायुदूत ऐप डाउनलोड करवा कर अंकुर अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया| कार्यक्रम में कन्हैया सराठे, राकेश भट्ट त्रिलोक मनवारे, वेंकेट चिमानिया, पैसा एक्ट के जिला समन्वयक अरविंद, गणेश यादव, सहित समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे| सभी विधार्थीओं ने अपने अपने क्षेत्र के अनुभव भी साझा किये|

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
