

विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब इस वर्ष भी जवाहर गंज वार्ड ने अपने नाम किया
रस्साकशी प्रतियोगिता में यादव स्पोर्ट्स क्लब ने फाइनल मुकाबला जीता
विधायक कप कबड्डी एवं रस्सा कसी प्रतियोगिता का हुआ शानदार समापन
खंडवा।। प्रदेश के विकास के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं प्रदेश की सरकार खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया के माध्यम से पूरे प्रदेश में विधायक कप प्रतियोगिता का आयोजन करवा रही है इस वर्ष सरकार द्वारा करोड़ों रुपए का खेल बजट का प्रावधान भी किया गया है यह बात खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा ने विधायक कप प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कही ।श्री वर्मा ने कहा कि वर्षों तक कांग्रेस ने इस देश पर राज किया लेकिन खेल गतिविधियों को बढ़ावा नहीं दिया जिसका कारण यह रहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक भी पदक हमें खेल में प्राप्त नहीं हुआ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया गया खेलो इंडिया के माध्यम से पूरे देश में खेल प्रतियोगिताऐ आयोजित की गई। खिलाड़ियों को मंच प्रदान किया गया जिसके माध्यम से आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में हमें भी पदक प्राप्त हो रहा है। जिला मुख्यालय खंडवा में भी विधायक कप के माध्यम से युवाओं की कबड्डी प्रतियोगिता एवं युवतियों की रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों को मैं अपनी शुभकामना देता हूं एवं जीतने वाली टीम को बधाई देता हूं। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि समापन कार्यक्रम को विधायक देवेंद्र वर्मा के साथ ही महापौर अमृता यादव, जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, हरीश कोतवाल कोटवाले ने भी संबोधित करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामना दी ।समापन अवसर पर इनडोर स्टेडियम में शनिवार को कबड्डी प्रतियोगिता का सेमीफाइनल नाकोड़ा नगर हॉस्टल और जवाहरगंज के बीच खेला गया जिसमें जवाहर गंज वार्ड की टीम ने जीत हासिल की। दूसरा सेमीफाइनल संतोषी माता वार्ड एवं आनंद नगर वार्ड के टीम के बीच हुआ जिसमें संतोषी माता वार्ड की टीम ने ने विजय श्री प्राप्त की। फाइनल मुकाबला संतोषी माता वार्ड एवं जवाहरगंज वार्ड की टीम के बीच खेला गया जिसमें प्रदर्शन करते हुए जवाहरगंज की टीम ने 48 अंक प्राप्त कर विजयश्री प्राप्त कर फाइनल मुकाबला जीता। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि महिलाओं की रस्साकशी प्रतियोगिता में सेमीफाइनल मुकाबला यादव स्पोर्ट्स एवं सूरजकुंड वार्ड के बीच खेला गया जिसमें यादव मार्शल स्पोर्ट्स क्लब ने विजय श्री प्राप्त की फाइनल मुकाबला यादव स्पोर्ट्स क्लब एवं सुरजकुंड पुलिस लाइन के बीच खेला गया जिसमें यादव स्पोर्ट्स क्लब ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबला जीता। अंत में सभी विजेता उप विजेता टीम को विधायक महापौर एवं अतिथियों द्वारा सम्मानित कर ट्रॉफी, कप, मैडल, और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। समापन समारोह में विधायक देवेंद्र वर्मा, महापौर अमृता यादव, जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, हरीश कोटवाले, राजेश डोंगरे ,दिनेश पालीवाल, अमर यादव, प्रवक्ता सुनील जैन, परमजीत सिंह नारंग ,नंदन करौडी, अनूप पटेल, पन्ना गुप्ता, रामगोपाल शर्मा, प्रवीण पांडे, कैलाश राठौड़, आशीष राजपूत जीवन डिंडोरै, मंगलेश तोमर ऋरंगी उपाध्याय, धनवीर राजपाल, राजेश यादव, सोमनाथ काले , राम सिंह रावत, नरेश चौधरी ,देवा भावसार, शारदा तांदले, रक्षा प्रजापति के साथ ही खेल और युवा कल्याण विभाग के टेनिस कोच अमीन खान कबड्डी कोच दुर्गा वास्केले, समन्वयक राधिका गंगराड़े खेल विभाग रविंद्र बेपारी, संदीप सोलंकी, लक्ष्मण सिंह चौहान, धीरज बरौलै, नेहा यादव सहीत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुधांशु जैन प्रवीण पांडे द्वारा किया गया एवं आभार आशीष राजपूत द्वारा मनाया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
