लव कुश सोसाइटी में मनाया गया सावन महोत्सव

लव कुश सोसाइटी में मनाया गया सावन महोत्सव

धनबाद ।
सरायढेला के लव कुश अपार्टमेंट में धूम धाम से सावन महोत्सव का आयोजन किया गया । जिसमें सोसाइटी की महिलाओं ने एक से बड़कर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बॉलीवुड की गानो में में पूरा लवकुश सोसाइटी झूम उठा । डांस के अलावा रैंप शो में भी महिलाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। सोसाइटी के सचिव दीपक बेरा जी कहा इस तरह का आयोजन लव कुश सोसायटी में होता रहता है इससे एक दूसरे का मिलने का मौक़ा मिलता है जिससे रिस्तों में घनिष्ठता बढ़ती है। कार्यक्रम में महिलाओं में सम्पा ,रूबी , प्रीति, रूमा , प्रिया , डोली ,सरस्वती , अपनी का प्रदर्शन किया । कार्यक्रम का संचालन रीमा बेरा ने किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here