ग्वालियर दक्षिण विधानसभा का विधानसभा सम्मेलन 13 को:चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर रहेंगे मौजूद

ग्वालियर दक्षिण विधानसभा का विधानसभा सम्मेलन 13 को:चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर रहेंगे मौजूद

ग्वालियर 11 अगस्त।
आगामी आने वाले विधानभा चुनाव की तैयारियों को लेकर 13 अगस्त को दोपहर 3 बजे लक्ष्मीगंज स्थित गोयल वाटिका में ग्वालियर दक्षिण विधानसभा का विधानसभा सम्मेलन आयोजित होगा। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी ने दी।
श्री चौधरी ने बताया कि ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सम्मेलन में ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में निवासरत सांसद पूर्व सांसद विधायक पूर्व विधायक प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, मोर्चा प्रकोष्ठों के एवं विभागों के प्रदेश पदाधिकारी, दक्षिण विधानसभा में निवासरत भाजपा जिला पदाधिकारी, मोर्चों के जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी एवं कार्यसमिति, मोर्चों की मंडल कार्यकारिणी, सभी शक्ति केंद्रों की टोली, सभी बूथ समितियां, सभी पन्ना प्रमुखों सहित दक्षिण विधानसभा में निवासरत भाजपा कार्यकर्ता इस सम्मेलन में शामिल होंगे।

प्रेषक
मुकेश तिवारी वरिष्ठ पत्रकार ग्वालियर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here