विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का विधायक देवेंद्र वर्मा ने किया शुभारंभ

विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का विधायक देवेंद्र वर्मा ने किया शुभारंभ

खंडवा।
प्रदेश की सरकार अच्छी शिक्षा के साथ ही खेल गतिविधियों गतिविधियों को भी बढ़ावा दे रही है। जिससे प्रदेश के खिलाड़ी देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहा है। विधायक कप के माध्यम से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में खेल गतिविधियां चल रही है। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन बताया कि खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा के मार्गदर्शन एवं सानिध्य में विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को इंडोर स्टेडियम में किया गया। शुभारंभ मैच अंबेडकर वार्ड एवं रामेश्वर वार्ड की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें अंबेडकर वार्ड की टीम ने विजयश्री हासिल की पहले दिन सात मैच खेले गए। प्रतियोगिता शुभारंभ के अवसर पर विधायक देवेंद्र वर्मा ने कहा कि विकास के साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हमारी सरकार जन-जन का कल्याण कर रही है ।वही अच्छी शिक्षा के साथ खेल गतिविधियों को भी बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं जिससे खिलाड़ियों में जागरूकता बनी रहे और वे अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए खंडवा का नाम देश-विदेश में रोशन कर सके। मैं सभी खिलाड़ियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर खंडवा के लोकप्रिय विधायक देवेंद्र वर्मा खंडवा महापौर श्रीमती अम्रता अमर यादव, वरिष्ट नेता राजेश डोंगरे, निगम अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, प्रवक्ता सुनील जैन, मंडल अध्यक्ष आसिष राजपुत, सुधांशु जैन, रामगोपाल शर्मा, कैलाश राठोर, जीवन डीढोरे, दीना पवार, प्रवीण पांडे, निलेश निदाने, धनवीर राजपाल, धीरज शर्मा, रितेश कपुर, विशाल तिवारी, टीटू गौर, गोटू चाण्डक, रघु दादा सहित पार्टी के कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here