समरसता यात्रा का जन अभियान परिषद द्वारा प्रचार प्रसार जारी

समरसता यात्रा का जन अभियान परिषद द्वारा प्रचार प्रसार जारी

केसला।
जन अभियान परिषद द्वारा केसला ब्लाक में संत रविदास जी की यात्रा को लेकर प्रचार प्रसार जारी है| इस यात्रा के माध्यम से लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि हम सब एक हैं, संत रविदास जी के इतिहास को लोगों तक पहुंचाने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया गया है| सागर जिले में संत रविदास जी के 100 करोड़ की लागत से भव्य मंदिर सागर जिले मे बनने जा रहा है जिसमें पूरे मध्यप्रदेश से जगह-जगह गांव से मिट्टी और पानी को इकट्ठा करके मंदिर की नींव में डाला जाएगा, जिससे यह मंदिर समरसता भाव से परिपूर्ण होगा| संत रविदास जी ने समाज से छुआछूत मिटाने में अपना अमूल्य योगदान दिया है हमारी भाभी पीढ़ी इसको ना भूले इसके लिए भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम जितने भी महान पुरुष हमारे देश में पैदा हुए हैं उनको हम दें और उनके त्याग को बलिदान को ध्यान रखें| केस ला प्रभारी सुमन सिंह ने बताया कि 9 अगस्त को लगभग 2 बजे यात्रा शाहपुर से केसला मे प्रवेश करेगी, सुखतवा के कॉलेज, स्कूल और अन्य समाज के लोग यात्रा का भव्य स्वागत करेंगे, फ़िर केस ला के जनपद पर स्वागत होगा, उसके बाद पथ रो टा और अंत मे इटारसी के नए बस स्टैंड पर यात्रा का स्वागत कर नर्मदा प्रभु की ओर रवाना कर दिया जाएगा प्रचार प्रसाद में वैंकेट चिमांनियाा, राकेश भट्ट कन्हैया सराठे, गणेश यादव, गोलू यादव, चेतन यादव, धीरज यादव, सुमेर सिंह, अखिलेश, अजय प्रियंका, करीना, आदि का योगदान जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here