

विधायक कप 2023 : दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
नर्मदापुरम/09,अगस्त,2023/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में विधायक कप 2023 के अंतर्गत दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें बालिका वर्ग की तीन टीमें एवं बालक वर्ग में 17 टीमें सम्मिलित हुई। न्यू आजाद रैसलपुर, आस्तिक व्यायाम शाला रोहना, सुभाष क्लब निटाया, विजय शंकर अकैडमी, ए बी, एनएससी क्लब पांजराकला, नर्मदा क्लब नर्मदापुरम, एसपीएम केंद्रीय विद्यालय, जेबीसी बड़ोदिया कल, ग्राम हासलपुर की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्रथम नर्मदापुरम, द्वितीय केंद्रीय विद्यालय, तृतीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुमेराती रही। बालक वर्ग में प्रथम स्थान नर्मदा क्लब नर्मदापुरम, द्वितीय स्थान रैसलपुर, तृतीय स्थान नर्मदा क्लब बी नर्मदापुरम की टीमें विजेता रही।विधायक कप के लिए खिलाड़ी को नर्मदापुरम विधानसभा क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य था।
प्रतियोगिता में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा द्वारा नर्मदा महाविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में कबड्डी मैचों का अवलोकन कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष श्री पियुष शर्मा, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती उमा पटेल, अध्यक्ष जनपद पंचायत नर्मदापुरम श्री भूपेंद्र चौकसे, श्री जगदीश मालवी इटारसी, श्री भगवती प्रसाद चौरे, श्री राहुल सिंह सोलंकी ,श्री रोहित गौर,श्री संजय यदुवंशी, श्री सागर शिवहरे ,श्री ऋषि तिवारी, श्री सरदार सिंह राजपूत, श्री आलोक राजपूत, ब्लॉक समन्वयक महेंद्र पचलानिया, आरती शर्मा, चंदा मिश्रा, पूनम रैकवार, निर्णायक संतोष राजपूत, विजय चौरे बबला चौधरी,अजय सिंह, निलेश यादव राजपूत, शुभम राजपूत उपस्थित रहें। प्रतियोगिता के अंत में मध्य प्रदेश तैराकी संघ अध्यक्ष श्री पीयूष शर्मा ने आभार प्रदर्शन किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
