आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर, सागर की “दीपाली गुरु” ने किया ग्वालियर में अपना काव्यपाठ

आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर, सागर की “दीपाली गुरु” ने किया ग्वालियर में अपना काव्यपाठ

सागर।
आज़ादी के अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता की 75 वी. वर्षगांठ के अवसर पर, दिनांक 7 अगस्त 2023 को ग्वालियर के “जीवाजी विश्वविद्यालय” में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, जिसमें कविता लेखन-पाठन व गीत लेखन में सागर संभाग से प्रथम आने वाली पटकुई की निवासी सुश्री “दीपाली गुरु” शामिल हुईं व अपनी स्वरचित कविता “आज़ादी एक उम्मीद ” का काव्यपाठ कर अपने भारत देश के सभी युवाओं के लिए यह कहा कि -आज़ादी एक गुरूर है, हम भारत के सभी युवाओं की, व हर दिन को अमृत महोत्सव मनाने के लिए कहा, दूसरे चरण में गीत लेखन हुआ जिसमें दीपाली ने अपने द्वारा स्वरचित बुंदेली गीत “स्वच्छ भारत” पर लिखा जिसमें उन्होंने लोगों के लिए उस यात्रा का परिचय करवाया जिसमें पूर्व में “महात्मा गाँधी” जी के स्वच्छ व सुन्दर भारत के विचार का “मोदी जी” ने समर्थन कर उसे सफल बनाया, गीत की पंक्तियाँ कुछ इस प्रकार थी-स्वच्छ भारत जो अपनों बनाउने
गाँधी जी की बात मानने ।
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा अधिकारी श्री मोहन यादव जी ने,दीपाली की पुस्तक “जिंदगी से बातों” पर अपने हस्ताक्षर दिए व सभी प्रतिभागियों को सील सर्टिफिकेट और डायरी देकर सम्मानित किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here